यातायात प्रभारी सत्येंद्र कुमार ने जाम की झाम से दिलाई निजात
फर्रुखाबाद: मंगलवार को शरद पूर्णिमा (Sharad Purnima) के पावन अवसर पर पंचाल घाट (Panchal Ghat) स्थित गंगा तट पर आस्था और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला। तड़के सुबह से ही श्रद्धालु मां गंगा के दर्शन और स्नान के लिए उमड़ पड़े। श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा जल में आस्था की डुबकी लगाकर परिवार की सुख-समृद्धि और मनोकामना पूर्ति की कामना की।
गंगा तट पर पूजा-अर्चना, दीपदान और भजन-कीर्तन का मनमोहक दृश्य देखने को मिला। श्रद्धालुओं ने मां गंगा को दूध, फूल और दीप अर्पित कर अपनी मन्नतें मांगीं। इस दौरान माहौल भक्तिमय बना रहा और “हर हर गंगे” के जयकारों से घाट गुंजायमान रहा। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते पंचाल घाट पुल पर जाम की स्थिति उत्पन्न हुई, लेकिन यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए यातायात प्रभारी सत्येंद्र कुमार अपनी टीम के साथ मुस्तैदी से डटे रहे। उन्होंने पूरे आयोजन के दौरान ट्रैफिक को व्यवस्थित किया और श्रद्धालुओं को सकुशल गंगा स्नान कराने में अहम भूमिका निभाई।
प्रशासन और पुलिस टीम की सक्रियता से किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई, जिससे श्रद्धालु प्रसन्न दिखाई दिए। शाम को चांद की चांदनी में स्नान करने वाले भक्तों ने कहा कि शरद पूर्णिमा का गंगा स्नान जीवन में शुभता और समृद्धि लाता है।