34.6 C
Lucknow
Saturday, July 12, 2025

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के जन्मदिवस पर सफाई कर्मियों ने चलाया स्वच्छता अभियान

Must read

– ऑपरेशन सिंदूर को भी किया गया हाईलाइट, पेपर मिल कॉलोनी निशातगंज में दिखा उत्साह

लखनऊ। रक्षा मंत्री और लखनऊ सांसद राजनाथ सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर राजधानी लखनऊ में स्वच्छता को समर्पित एक विशेष अभियान चलाया गया। पेपर मिल कॉलोनी, निशातगंज में स्थानीय सफाई कर्मियों ने सफाई अभियान चलाते हुए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

इस कार्यक्रम में सफाईकर्मियों और स्थानीय नागरिकों ने मिलकर सार्वजनिक स्थलों की सफाई की और क्षेत्र को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। सफाई अभियान के साथ-साथ “ऑपरेशन सिंदूर” को भी हाईलाइट किया गया, जो कि महिलाओं की गरिमा और समाज में उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक प्रेरणादायक अभियान बन चुका है।

स्थानीय सभासद ने बताया कि यह पहल केवल एक सफाई अभियान नहीं, बल्कि राजनाथ सिंह के सामाजिक सरोकारों और स्वच्छ भारत मिशन के प्रति प्रतिबद्धता को सम्मान देने का एक प्रयास है। उन्होंने कहा कि “रक्षा मंत्री जी हमारे लिए प्रेरणा हैं, और हम उनके जन्मदिन पर अपने क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर बनाकर उन्हें सच्ची शुभकामनाएं देना चाहते हैं।”

स्थानीय लोगों ने भी इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे जनभागीदारी वाले कार्यक्रमों से न सिर्फ स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ती है, बल्कि समाज में एक सकारात्मक संदेश भी जाता है।

इस दौरान सफाईकर्मियों को सम्मानित भी किया गया और सभी ने मिलकर राजनाथ सिंह के अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article