फर्रुखाबाद: विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज (Saraswati Vidya Mandir Inter College), श्यामनगर में राष्ट्रीय युवा दिवस (National Youth Day) के अवसर पर स्वदेशी भावनाओं और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्वदेशी संकल्प दौड़ एवं सामूहिक सूर्य नमस्कार महायज्ञ का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार सहित छात्र-छात्राओं में विशेष उत्साह देखने को मिला।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पट्ट पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रामकृष्ण बाजपेई ने स्वामी विवेकानंद के जीवन एवं विचारों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने विवेकानंद जी के जीवन से जुड़ी प्रेरक घटनाओं को साझा करते हुए छात्रों को राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका से अवगत कराया।
राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित स्वदेशी संकल्प दौड़ में विद्यालय के नवम एवं एकादश वर्ग के भैयाओं ने साहस और अनुशासन के साथ भाग लिया। यह दौड़ विद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर सेंट्रल जेल चौराहा तक आयोजित की गई। दौड़ के दौरान “स्वदेशी अपनाओ, राष्ट्र को मजबूत बनाओ” जैसे विचारों को आत्मसात करने का संदेश दिया गया।

दूसरी ओर, विद्यालय परिसर में सामूहिक सूर्य नमस्कार महायज्ञ का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्रीनारायण मिश्रा ने अपने उद्बोधन में योग और सूर्य नमस्कार से होने वाले शारीरिक एवं मानसिक लाभों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर और संतुलित मन के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपनी दैनिक दिनचर्या में सूर्य नमस्कार को अवश्य शामिल करना चाहिए। कार्यक्रम में सभी भैया-बहिनों ने सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार कर योग के प्रति अपनी आस्था प्रकट की।

कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शारीरिक प्रमुख मनीष दुबे, नीरेंद्र सिंह, विजय शुक्ला, आलोक दीक्षित, आकाश श्रीवास्तव, मधुप मिश्रा, जितेंद्र यादव सहित सभी आचार्य एवं आचार्या बहिनों का विशेष सहयोग रहा।


