43.5 C
Lucknow
Friday, April 25, 2025

07 मार्च को मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह समारोह की डीएम ने की समीक्षा

Must read

शाहजहांपुर। आगामी 07 मार्च को होने वाले सामुहिक विवाह समारोह को लेकर डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गई। जिसमें जिलास्तरीय प्रशासनिक एवं पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।

सामुहिक विवाह समारोह को लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि 07 मार्च को ओसीएफ ग्राउंड में होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम में संबंधितों की ड्यूटी लगा दें। उन्होंने बताया मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम पूर्वाह्न 11:00 बजे से प्रारंभ होगा। उन्होंने बताया समारोह में 800 जोड़ों के विवाह संपन्न कराए जाएंगे। डीएम ने बताया कि नगर विधानसभा के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्र के आवेदन पत्रों को कार्यक्रम में सम्मिलित किया जाएगा।

उन्होंने मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह समारोह को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी को निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि सभी संबंधित अपने-अपने दायित्वों में किसी प्रकार की कोई लापरवाही न बरतें।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), नगर मजिस्ट्रेट, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, डीआरडीए, श्रमायुक्त मनरेगा, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article