राजेपुर के जनता भारतीय इंटर कॉलेज में मेरा युवा भारत द्वारा हुआ आयोजन
राजेपुर (फर्रुखाबाद): “मेरा युवा भारत फर्रुखाबाद” (my young india farrukhabad) ने युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) के अवसर पर एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन जनता भारतीय इंटर कॉलेज, भरखा (राजेपुर ब्लॉक) में किया। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला युवा अधिकारी शिखर रस्तोगी के निर्देशन में किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य अजय प्रताप सिंह चौहान रहे। उन्होंने उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि 26 जुलाई 1999 को भारत ने कारगिल युद्ध में ऐतिहासिक विजय प्राप्त की थी, जो हर भारतवासी के लिए गौरव और आत्मसम्मान का प्रतीक है। उन्होंने कहा, “हम यह दिवस हमारे वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए मनाते हैं जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।”
जिला परियोजना अधिकारी निहारिका पटेल ने कहा कि देश की रक्षा करना हर नागरिक का धर्म है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे सैनिकों के संघर्ष से प्रेरणा लें और देश के लिए कुछ सकारात्मक करने का संकल्प लें। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री प्रेम पाल सिंह ने कहा कि कारगिल विजय दिवस हमें हमारे सैनिकों के साहस, शौर्य और बलिदान की याद दिलाता है। “जिस तरह हमारे सैनिक सीमा पर तैनात रहकर राष्ट्र की रक्षा करते हैं, उसी प्रकार हमें अपने-अपने क्षेत्र में राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए।
कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें युवाओं ने कारगिल विजय दिवस की महत्ता पर अपने विचार साझा किए। प्रतियोगिता में शिखा ने प्रथम स्थान, तन्वी ने द्वितीय स्थान, तथा शोभित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर प्रशिक्षक रोहित दीक्षित ने युवाओं को सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में प्रधान लिपिक अनिल कुमार, प्रवक्ता अनुराग सिंह, ब्रजकरण सिंह, राजन सिंह सहित विद्यालय के शिक्षकगण, ग्रामीणजन एवं बड़ी संख्या में युवाओं की सहभागिता रही।