- 28 जून 2025 को सीएम योगी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
गोरखपुर। महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय, गोरखपुर में आगामी राष्ट्रपति के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर तैयारियाँ जोरों पर हैं। इसी क्रम में शनिवार, 28 जून 2025 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं विश्वविद्यालय परिसर पहुंचकर कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय प्रबंधन और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा, यातायात, जनसुविधा, आवागमन, अतिथि सत्कार, मंच व्यवस्था और आपातकालीन सेवाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति देश के सर्वोच्च constitutional पद पर हैं और उनका आगमन प्रदेश के लिए गौरव का विषय है, अतः किसी भी प्रकार की चूक न हो।
सीएम योगी ने कहा, “यह केवल एक सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश के आयुष क्षेत्र की प्रतिष्ठा का विषय है। गोरखपुर को स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय पहचान दिलाने की दिशा में यह अवसर एक मील का पत्थर साबित होगा।”
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, मुख्य पंडाल, स्वागत गेट, सुरक्षा घेरे और मेडिकल सहायता केंद्रों की व्यवस्था भी परखी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम के दौरान सभी आगंतुकों को स्पष्ट सूचना, पार्किंग, पेयजल और शौचालय जैसी सुविधाएं सहज रूप से उपलब्ध हों।
उल्लेखनीय है कि महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय की स्थापना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयुष चिकित्सा शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई है। राष्ट्रपति के आगमन के साथ इस विश्वविद्यालय का राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान स्थापित होना तय माना जा रहा है।
मुख्यमंत्री के साथ निरीक्षण में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य, जिलाधिकारी गोरखपुर, विश्वविद्यालय के कुलपति एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।