31.5 C
Lucknow
Tuesday, September 9, 2025

9 जुलाई को वृहद वृक्षारोपण को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक, सभी विभागों को दिए जिम्मेदारी के निर्देश

Must read

फर्रुखाबाद: कलेक्ट्रेट सभागार (Collectorate Auditorium) फतेहगढ़ (Fatehgarh) में शुक्रवार को जिलाधिकारी (DM) आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की संयुक्त बैठक आयोजित हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य 9 जुलाई 2025 को होने वाले वृहद वृक्षारोपण अभियान की तैयारियों की समीक्षा करना था।जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी विभाग समय से पौधों का उठान सुनिश्चित करें और यदि किसी विभाग को कोई समस्या हो तो तत्काल डीएफओ (वन अधिकारी) से संपर्क करें।

उन्होंने कहा कि विभागीय कार्यालयाध्यक्ष अपने-अपने लक्ष्यों की व्यक्तिगत जिम्मेदारी लेंगे। डीएम ने वृक्षारोपण को सामाजिक व नैतिक दायित्व बताते हुए कहा कि इसे उत्सव के रूप में मनाया जाए और हर लगाए गए पौधे की जियो टैगिंग कराई जाए।सभी बीडीओ व ईओ को अपने क्षेत्र में एक प्रमुख स्थल का चयन कर माननीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश भी दिए गए। डीएम ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि प्रत्येक वृक्षारोपण स्थल पर एक औषधीय पौधा अनिवार्य रूप से लगाया जाए।

इसके साथ ही बैठक में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाने, सीजर की कार्रवाई करने और जुर्माना बढ़ाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। प्रमुख घाटों पर कूड़े के निस्तारण की प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए भी आदेश दिए गए।बैठक में डीएफओ ने जानकारी दी कि ‘हरितिमा अमृत वन’ मोबाइल ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर उस पर वृक्षारोपण की रिपोर्टिंग की जाए और meri life.nic.in वेबसाइट पर भी विवरण अपलोड किया जाए।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, पीडी डीआरडीए सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article