29.1 C
Lucknow
Saturday, August 23, 2025

एडीजी आदेश पर गैर जनपद ट्रांसफर पुलिसकर्मी जल्द होंगे रवाना

Must read

नये थानाध्यक्षों की होंगी नई तैनाती

फर्रुखाबाद: पुलिस महकमे में बड़े पैमाने पर फेरबदल की तैयारी शुरू हो गई है। ADG के आदेश के बाद अब गैर जनपद तबादला (transferred) किए गए पुलिसकर्मियों को बहुत जल्द जिले से रवाना किया जाएगा। इस सूची में कई थानों के प्रभारी भी शामिल हैं, जिनके तबादले के बाद अब उनके स्थान पर नए थानाध्यक्षों की तैनाती की जाएगी।

जानकारी के मुताबिक तबादला किए गए पुलिस अधिकारियों में थाना अध्यक्ष मऊ दरवाजा, जहानगंज, कम्पिल और मेरापुर शामिल हैं। इनके स्थान पर नए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी ताकि थाने की कार्यप्रणाली पर किसी प्रकार का असर न पड़े।पुलिस विभाग का कहना है कि यह कार्रवाई नियमित प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत की गई है। गैर जनपद तबादले पर आए पुलिसकर्मियों को अब उनके मूल जनपदों या नई तैनाती वाली जगहों पर भेजा जाएगा।

विभागीय सूत्रों के अनुसार, एडीजी स्तर से आए आदेश के बाद जिले की पुलिस लाइन में भी हलचल तेज हो गई है और संबंधित पुलिसकर्मी औपचारिक कार्यवाही पूरी कर स्थानांतरण के लिए तैयारी में जुट गए हैं।स्थानीय लोगों का मानना है कि लगातार तबादलों से थानों में नए अधिकारियों की कार्यशैली और प्राथमिकताओं में बदलाव देखने को मिलेगा। वहीं जिले के पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कानून व्यवस्था पर इसका कोई प्रतिकूल असर नहीं पड़ेगा, बल्कि पुलिसिंग को और अधिक मजबूत और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से ही यह कदम उठाया गया है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article