प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर लोहिया अस्पताल में विशेष तैयारियाँ, जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

0
110

फर्रुखाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर बुधवार को जिले में विशेष आयोजन की तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने लोहिया अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आयोजन को सुव्यवस्थित और सफल बनाने के लिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को अस्पताल में आने वाले सभी लोगों तक पहुँचाने के लिए एक विशेष स्थान सुनिश्चित किया गया है, जहाँ एलईडी टीवी के माध्यम से लाइव भाषण का प्रसारण किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि सभी तकनीकी व्यवस्थाओं को समय रहते पूरा कर लिया जाए, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।
जिलाधिकारी ने आने वाले लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बैठने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मुख्य गेट से लेकर ओपीडी और ओपीडी से लेकर अस्पताल के स्वागत कक्ष (रिसेप्शन) तक होर्डिंग्स और दिशानिर्देशक बोर्ड लगाए जाएँ, जिससे आमजन को सभागार तक पहुँचने में कोई कठिनाई न हो।
इस निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट श्री संजय बंसल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवनींद्र कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रंजन गौतम, लोहिया अस्पताल के सीएमएस डॉ. जगमोहन शर्मा समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी मौजूद रहे। सभी अधिकारियों को जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करने का आह्वान किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here