28.2 C
Lucknow
Sunday, August 17, 2025

हॉबीज हैरिटेज इंडिया सोसायटी के पदाधिकारी हुए सम्मानित

Must read

महाकुंभ डाक प्रदर्शनी में सहभागिता पर डॉ. आस्था अग्रवाल ने किया सम्मानित

पीलीभीत: प्रयागराज महाकुंभ (Prayagraj Mahakumbh) में आयोजित भव्य डाक प्रदर्शनी में जिले का नाम रोशन करने वाले हॉबीज हैरिटेज इंडिया सोसायटी (Hobbies Heritage India Society) के अध्यक्ष रमाकांत शर्मा और संयुक्त सचिव विक्रम सेन सक्सेना को नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. आस्था अग्रवाल द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम नगर पालिका कार्यालय में आयोजित किया गया, जहां दोनों पदाधिकारियों को भारतीय डाक विभाग की ओर से भेजे गए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

समिति के अध्यक्ष व राम इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य रमाकांत शर्मा ने बताया कि सोसायटी के सदस्य विगत वर्षों से डाक टिकट संग्रहण व फिलेटली प्रदर्शनी में सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं। प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान आयोजित डाक प्रदर्शनी में उनकी और विक्रम सेन सक्सेना की ओर से महाकुंभ थीम पर आधारित डाक टिकटों का आकर्षक प्रदर्शन किया गया, जिसे काफी सराहना मिली। इस उपलब्धि को देखते हुए भारतीय डाक विभाग के प्रयागराज परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल ने प्रशस्ति पत्र भेजकर उनका उत्साहवर्धन किया है।

समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. आस्था अग्रवाल ने दोनों पदाधिकारियों को पटका पहनाकर सम्मानित किया और डाक विभाग द्वारा जारी प्रशस्ति पत्र भेंट किए। डॉ. आस्था ने कहा कि समाज में फिलेटली जैसे रचनात्मक और ज्ञानवर्धक शौकों को बढ़ावा देना अत्यंत आवश्यक है। हॉबीज हैरिटेज इंडिया सोसायटी का यह योगदान न केवल जिले के लिए गर्व का विषय है, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देने वाला कार्य है।

इस अवसर पर सभासद साकेत सक्सेना, अमित शर्मा, राकेश कुमार, राजेश गंगवार, हर्षल सिंह, डॉ. अमिताभ अग्निहोत्री समेत सोसायटी के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। आयोजन के दौरान सभी ने सोसायटी के प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article