ओबीसी आरक्षण का फर्जी फायदा उठाकर पंचायत चुनाव लड़ने का बड़ा पर्दाफाश?

0
11

परिवार की जातीय जानकारी पर उठे सवाल, ग्रामीणों ने लगाया धोखे का आरोप—शुभम राय उर्फ हनी पर गरमाई राजनीति

कायमगंज/फर्रुखाबाद।
पंचायत चुनाव 2021 से जुड़ा एक बड़ा और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि शुभम राय उर्फ हनी यादव, जिन्होंने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के नाम पर शमशाबाद प्रथम सीट से पंचायत चुनाव लड़ा था, ने कथित तौर पर जातिगत जानकारी में हेराफेरी कर आरक्षण का लाभ उठाया।
स्थानीय ग्रामीणों और शिकायतकर्ताओं के अनुसार, शुभम राय के पिता पंकज राय, पुत्र स्वर्गीय राम मोहनलाल मूल रूप से जिस जाति से संबंधित बताए जाते हैं, वह ओबीसी श्रेणी में नहीं आती, जबकि चुनाव के समय उनका दस्तावेज़ ओबीसी वर्ग का बनाया गया था।
जानकारी के अनुसार, शुभम राय की मां अनीता सिंह, भिदौर कायमगंज स्थित शिवानंद एजुकेशन सेंटर की प्रबंधक हैं।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि परिवार सामाजिक स्थिति और व्यवहार में पूरी तरह कायस्थ समुदाय से जुड़ा माना जाता है, लेकिन चुनाव के दौरान दस्तावेज़ों में ओबीसी दर्ज कराकर आरक्षण का लाभ लिया गया।
गांव और क्षेत्र में यह मामला अचानक गरमाने लगा है।
स्थानीय लोगों का दावा है कि—
> “लड़के ने प्रशासन को आंखों में धूल झोंक दी… परिवार कायस्थ समाज का है, लेकिन चुनाव लड़ने के लिए ओबीसी बन गया।”
इन आरोपों के बाद पंचायत क्षेत्र में राजनीति तेज हो गई है। कई लोग सोशल मीडिया पर भी इस मामले को उठा रहे हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि यदि यह जानकारी सही साबित होती है, तो यह ओबीसी आरक्षण के दुरुपयोग का गंभीर मामला है।
लोगों की मांग है कि प्रशासन इस पूरे प्रकरण की जांच कराए और गलत तरीके से प्राप्त किसी भी लाभ को निरस्त करे।
मामला जैसे-जैसे फैल रहा है, वैसे-वैसे प्रशासन पर भी जांच का दबाव बढ़ता जा रहा है।
स्थानीय राजनीतिक हलकों में भी यह मुद्दा चर्चा का केंद्र बन गया है।
यह मामला आने वाले दिनों में बड़ी राजनीतिक हलचल पैदा कर सकता है। यदि दस्तावेजों की जांच हुई तो कई और खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here