31 C
Lucknow
Sunday, March 16, 2025

गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण

Must read

– मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया की भूमिका को सराहा

गोरखपुर। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में मीडिया की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, और इसे और सशक्त बनाने के लिए पत्रकारों का संगठनात्मक ढांचा मजबूत होना आवश्यक है। इसी क्रम में गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिरकत की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और कहा, “जहां भी आधुनिक लोकतंत्र फला-फूला और आगे बढ़ा है, वहां मीडिया की भूमिका सदैव ही महत्वपूर्ण रही है। पत्रकारिता न केवल समाज का आईना है, बल्कि यह लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने का भी महत्वपूर्ण साधन है।”

उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में मीडिया का विशेष योगदान होता है। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि सरकार स्वतंत्र और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहेगी और पत्रकारों की सुरक्षा एवं सम्मान को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।

कार्यक्रम के दौरान नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। प्रेस क्लब के इस नए नेतृत्व से पत्रकारिता जगत में सकारात्मक बदलाव और पत्रकारों के हितों की रक्षा की उम्मीद जताई जा रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार और मीडिया के बीच बेहतर संवाद लोकतंत्र को और सशक्त बनाता है। उन्होंने पत्रकारों से अपील की कि वे समाज की सच्चाई को निडरता से जनता के सामने लाएं और जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता दें।
शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, वरिष्ठ पत्रकार, और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article