30 C
Lucknow
Monday, September 16, 2024

न्यायिक अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ अष्ट सखी पूजन

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। श्री राधा श्याम शक्ति मंदिर लोहई रोड में युगल जयंती महोत्सव के अंतर्गत अष्ट सखी पूजन विद्वान पंडितो के वेद मंत्र स्वास्तिक वचनों के साथ पूजन संपन्न किया गया
श्री राधा रानी के दिव्य रूप में अनन्या मिश्रा श्री कृष्ण के रूप में आराध्या मिश्रा का दिव्य श्रृंगार के दर्शन भक्तों ने किया एवं अष्ट सखी के रूप में ललिता, विशाखा, चित्रा, इंदुलेखा, चंपकलता, सुदेवी, तुंगविद्या, रंगदेवी के रूप में हर्षिता चतुर्वेदी आराध्या आयुषी शाम्भवी आयुषी तिवारी गौरी दुबे अनन्या मिश्रा आराधना अश्वनी मिश्रा सिदाधिक दुवे बालिकाओं ने अष्ट सखी के स्वरूप में मंदिर को वृंदावन बरसाना बना दिया स्वरूपों का श्रृंगार शिशिर टंडन ने किया
मुख्य अतिथि के रूप में गणमान्य व्यक्तियों में शैली राय (एडीजे) प्रथम एवं श्रीमती अंजू कम्बेज (एडीजे), अंकित कुमार मित्तल (एडीजे), डॉ निशा द्विवेदी डॉक्टर के एम द्विवेदी डॉक्टर मनोज मेहरोत्रा सुरेंद्र सफ्फर रेनू सिगतिया अंजुम दुबे ने श्री राधा कृष्ण का पूजन किया और आशीर्वाद लिया डॉक्टर मनोज मेहरोत्रा ने अष्ट सखियों के महत्व पर विचार व्यक्त किए भागवत लीलाओं के महत्व पर विचार व्यक्त किया भगवान लीलाओं के दर्शन चिंतन मनन करने से जन्म जन्म के पाप का नाश होता है और जीवन का कल्याण होता है अंजुम दुबे ने अष्ट सखियों उनकी परकर मंजरियों का आध्यात्मिक इतिहास नंद गांव बरसाना वृंदावन के रहस्य पुण्य भूमि का विचार व्यक्त किया श्री राधा श्याम शक्ति महिला मंडल की महिलाओं परिकरो अष्ट सखियों सहित श्री भगवान कृष्ण का पूजन किया
और अनेक उपहार दिए इस अवसर पर विजेंद्र श्रीमाली रामकृपाल मिश्रा रोहित सफ्फर जितेंद्र अग्रवाल हर्षित सिगतिया संजीव सिगतिया बी के सिंह समाजसेवी संजय गर्ग अश्वनी गुप्ता रोहित अग्रवाल कन्हैया लाल जैन रविंद्र भदोरिया अंजु अग्रवाल रेनू सिगतिया बीना जालन वैशाली सफ्फर उपासना शर्मा ज्योति गोयल ने पारिकर गोपी सखियों मंजरियों ने राधा रानी भगवान कृष्ण अष्ट सखियों सहित पूजन किया और उपहार दिए कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा ठाकुर जी एवं राधा रानी जी की शायन आरती प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का विराम हुआ कार्यक्रम का संचालन अंजुम दुबे ने किया

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article