यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। फतेहगढ़ में एडीएम न्यायालय के बाहर एक ऐसा वाकया हुआ जिसने ईमानदारी और समाज में अच्छे मूल्यों को बढ़ावा देने का संदेश दिया। सोमवार को एडीएम न्यायालय में अपने मामले के समाधान के लिए आए अरमिंदर सिंह का मोबाइल गलती से परिसर में गिर गया। मोबाइल का कोई सुराग न मिलने पर अरमिंदर सिंह ने काफी देर तक परिसर में खोजबीन की, लेकिन सफलता नहीं मिली।
इस दौरान अधिवक्ता सौरभ गंगवार की नजर अचानक गिरे हुए मोबाइल पर पड़ी। ईमानदारी का परिचय देते हुए सौरभ गंगवार ने तुरंत मोबाइल को उठाया और न्यायालय परिसर में पूछताछ शुरू की। काफी खोजबीन के बाद जब अरमिंदर सिंह को मोबाइल के बारे में जानकारी मिली, तो वह सौरभ गंगवार के पास पहुंचे। सौरभ ने बिना किसी लालच और झिझक के मोबाइल उन्हें सौंप दिया।
मोबाइल पाकर अरमिंदर सिंह ने सौरभ गंगवार की ईमानदारी की सराहना की और आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, इस तरह की ईमानदारी समाज में एक सकारात्मक संदेश देती है और यह दिखाता है कि अभी भी हमारे बीच ऐसे लोग मौजूद हैं जो निस्वार्थ भाव से दूसरों की मदद के लिए तत्पर रहते हैं। अधिवक्ता सौरभ गंगवार के इस कार्य की आसपास के लोगों ने भी प्रशंसा की, जिससे न्यायालय परिसर में एक सकारात्मक माहौल बना।