13 C
Lucknow
Friday, January 16, 2026

कमांड हॉस्पिटल के नर्सिंग छात्राओं ने किया भरवारा एसटीपी का शैक्षणिक भ्रमण

Must read

लखनऊ: कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग, कमांड हॉस्पिटल (Command Hospital) (सेंट्रल कमांड), लखनऊ के V सेमेस्टर BSc और PBBSc (नर्सिंग) के छात्राओं ने भरवारा स्थित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का शैक्षणिक एक्सपोज़र विज़िट किया। इस भ्रमण का उद्देश्य छात्राओं को कक्षा में पढ़ाए जा रहे विषयों को व्यवहारिक अनुभव से जोड़ना और पब्लिक हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर की कार्यप्रणाली को नज़दीक से समझाना था।

इस शैक्षणिक दौरे में 41 BSc नर्सिंग छात्राएं, 7 PBBSc नर्सिंग अधिकारी तथा फैकल्टी सदस्य शामिल रहे। छात्राओं को सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में गंदे पानी के शोधन की प्रक्रिया, चरणबद्ध कार्यप्रणाली और उसके स्वास्थ्य एवं पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभावों की जानकारी दी गई।

इस अवसर पर सुएज के परियोजना निदेशक राजेश मठपाल ने कहा कि इस तरह के एक्सपोज़र विज़िट छात्राओं के लिए बेहद उपयोगी होते है। उन्होंने बताया कि “ऐसे शैक्षणिक भ्रमण प्रैक्टिकल ज्ञान को मजबूत करते हैं, अनुभव आधारित सीख को बढ़ावा देते हैं और भविष्य के हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।”

छात्राओं ने भी इस भ्रमण को ज्ञानवर्धक बताते हुए कहा कि इससे उन्हें पब्लिक हेल्थ सिस्टम को बेहतर ढंग से समझने का अवसर मिला।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article