27 C
Lucknow
Monday, September 15, 2025

संदिग्ध परिस्थितियों में नर्सिंग छात्रा का शव मिला, पुलिस जांच में जुटी

Must read

रायबरेली। मिलएरिया थाना क्षेत्र के जवाहर विहार कॉलोनी में एक नर्सिंग छात्रा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकता मिला। मृतका की पहचान अमीषा के रूप में हुई है, जो डीह थाना क्षेत्र के सीतापुर गांव की रहने वाली थी और रायबरेली में किराए के मकान में रहकर नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी।

घटना का पता तब चला जब मोहल्ले के लोगों ने घर के अंदर महिला का शव लटकते देखा। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

फिलहाल, पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है। अमीषा ने आत्महत्या की या फिर यह कोई साजिश थी, इस पर पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। मृतका के परिवारवालों को सूचना दे दी गई है, और उनसे भी पूछताछ की जा रही है।

मृतका के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। ऐसे में पुलिस मामले की पारिवारिक, शैक्षिक और व्यक्तिगत पहलुओं से भी जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article