23 C
Lucknow
Sunday, November 9, 2025

NSUI का जोरदार प्रदर्शन, थालियां बजाकर जताया विरोध

Must read

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन (strong protest) किया। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं आईटी चौराहे पर जुटे और केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

प्रदर्शन के दौरान NSUI कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ “मुर्दाबाद” के नारे लगाए। छात्रों ने हाथों में थालियां, तख्तियां और पोस्टर थाम रखे थे, जिन पर सरकार की नीतियों के खिलाफ नाराजगी जाहिर की गई थी। थालियां बजाकर छात्रों ने महंगाई के खिलाफ अपना गुस्सा प्रकट किया।

छात्रों का कहना था कि बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है और महंगाई ने आम लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। डिग्रीधारी युवा नौकरी के लिए भटक रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी सुध नहीं ले रही। NSUI नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार केवल जुमलों और दिखावटी वादों में उलझाकर युवाओं को ठग रही है।
इस बीच प्रदर्शन की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल भी पहुंच गया।

पुलिस ने छात्रों को रोकने की कोशिश की, लेकिन भीड़ बढ़ती चली गई। बाद में पुलिस ने कई छात्रों को हिरासत में लेकर बसों के जरिए इको गार्डन भेज दिया, जहां उन्हें आगे की कार्यवाही के लिए रखा गया। NSUI का यह विरोध प्रदर्शन लखनऊ में पूरे दिन चर्चा का विषय बना रहा। राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई और आईटी चौराहे पर यातायात भी कुछ समय के लिए बाधित रहा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article