33.7 C
Lucknow
Thursday, August 7, 2025

एनएसयूआई ने स्कूल विलय के खिलाफ किया प्रदर्शन, बेसिक शिक्षा निदेशालय पर ताला जड़ने की कोशिश, कई कार्यकर्ता हिरासत में

Must read

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 5000 प्राथमिक स्कूलों के मर्जर (विलय) के प्रस्ताव के खिलाफ छात्र संगठन एनएसयूआई (NSUI) ने लखनऊ के निशातगंज स्थित बेसिक शिक्षा निदेशालय पर जोरदार प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों ने निदेशालय पर ताला जड़ने की कोशिश की, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मौके पर तैनात पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए प्रदर्शनकारी एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया और ईको गार्डन भेज दिया गया।

एनएसयूआई ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा प्रणाली को कमजोर करने की कोशिश कर रही है।

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि जब तक स्कूलों के मर्जर का निर्णय वापस नहीं लिया जाता, आंदोलन चलता रहेगा।
भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा और स्थिति को शांत किया गया।

एनएसयूआई के पदाधिकारियों का आरोप है कि सरकार शिक्षा के बजट में कटौती कर, छोटे स्कूलों को बंद करके निजीकरण को बढ़ावा दे रही है, जिससे गरीब और ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों की शिक्षा बाधित होगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article