– फोर व्हीलर पर ₹2000, टू व्हीलर पर ₹300 का लगेगा जुर्माना, क्रेन से उठाई जाएंगी गाड़ियां
लखनऊ। शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने और अवैध पार्किंग पर लगाम लगाने के लिए नगर निगम अब पूरी तरह से एक्शन मोड में आ गया है। अगस्त माह से नगर निगम द्वारा शहरभर में नो पार्किंग जोन में खड़ी गाड़ियों के खिलाफ सघन अभियान चलाया जाएगा।
इस अभियान के तहत फोर व्हीलर को नो पार्किंग में खड़ा करने पर ₹2000, जबकि टू व्हीलर पर ₹300 का जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही गाड़ियों को क्रेन से उठाकर ले जाया जाएगा।
नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक, शहर में लगातार बढ़ती अव्यवस्थित पार्किंग की समस्या से आमजन को भारी परेशानी हो रही थी। खासकर बाजारों, सरकारी कार्यालयों और अस्पतालों के बाहर खड़ी गाड़ियों से रास्ते संकरे हो जाते हैं, जिससे जाम की स्थिति बन जाती है।
अब यदि आपने नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी की, तो उसे उठाकर सीधे चालान थमाया जाएगा। नगर निगम ने इसके लिए विशेष टीमों का गठन भी कर लिया है, जो कैमरे और क्रेन के साथ सड़कों पर निगरानी रखेंगी।
नगर निगम का संदेश साफ है — पार्किंग नियम तोड़ोगे, तो जेब ढीली करनी पड़ेगी।


