– ई-टेंडर जारी, शीतकालीन सत्र से लागू होगा नया निगरानी सिस्टम
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा में अब विधायकों की गतिविधियों पर एडवांस कैमरों के ज़रिए नज़र रखी जाएगी। विधानसभा सचिवालय ने इस संबंध में ई-टेंडर जारी कर दिया है और प्रस्ताव है कि आगामी शीतकालीन सत्र से यह AI आधारित निगरानी प्रणाली लागू कर दी जाएगी।
सूत्रों के अनुसार, विधानसभा में ऐसे AI सक्षम कैमरे लगाए जाएंगे जो न सिर्फ विधायकों की पहचान करेंगे बल्कि उनकी मूवमेंट और व्यवहार पर भी नजर रख सकेंगे। इस नई तकनीक का उद्देश्य है कि सदन की कार्यवाही के दौरान अनुशासन और पारदर्शिता को और मजबूत किया जा सके।
45 दिनों के भीतर विधानसभा परिसर में कैमरे लगाने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इस प्रस्ताव को आगामी बजट सत्र में विधिवत मंजूरी मिल सकती है, जिसके बाद इसे शीतकालीन सत्र से पूरी तरह लागू कर दिया जाएगा।
राजनीतिक हलकों में इस कदम को सदन की गरिमा बनाए रखने और अव्यवस्थित आचरण पर अंकुश लगाने की दिशा में एक आधुनिक प्रयोग माना जा रहा है। हालांकि कुछ वर्गों में इसे निजता और निगरानी के बीच संतुलन को लेकर बहस का विषय भी बताया जा रहा है।
विधानसभा सचिवालय ने साफ किया है कि यह व्यवस्था सदन की सुरक्षा और सुव्यवस्थित संचालन के लिए है, न कि किसी की व्यक्तिगत स्वतंत्रता में हस्तक्षेप करने के लिए।