प्रांतीय महामंत्री सुरेंद्र पांडेय ने किया कलाकारों को शुल्क मुक्त करने की घोषणा
फर्रुखाबाद: देश की सांस्कृतिक चेतना को जन-जन तक पहुंचाने वाली संस्था संस्कार भारती (Sanskar Bharti) ने कलाकारों के लिए एक बड़ा निर्णय लिया है। संस्था के प्रांतीय महामंत्री सुरेंद्र पांडेय ने जानकारी दी कि आने वाले समय में संस्कार भारती देश के हर कलाकार तक पहुंचने का प्रयास करेगी और इसके अंतर्गत अब सभी कलाकार संस्था (Artists Society) के मानद सदस्य होंगे।
प्रेस को संबोधित करते हुए सुरेंद्र पांडेय ने बताया कि राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्णय के तहत अब किसी कलाकार सदस्य पर कोई निर्धारित शुल्क अनिवार्य नहीं होगा। हालांकि जो कलाकार आर्थिक रूप से सक्षम हैं, वे अपनी इकाई को स्वेच्छा से सहयोग कर सकते हैं, लेकिन यह अनिवार्य नहीं रहेगा। उन्होंने कहा, “यह व्यवस्था फिलहाल प्रयोग के रूप में लागू की गई है। इसके परिणामों का मूल्यांकन कर भविष्य में इसे और भी बेहतर ढंग से विकसित किया जाएगा।”
संस्था की प्रबंध समिति के संदर्भ में उन्होंने बताया कि प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर प्रबंध समिति में शामिल सदस्यों का सदस्यता शुल्क ₹2500 और समिति में शामिल न होने वाले सदस्यों के लिए ₹1500 निर्धारित किया गया है। यह शुल्क परिवर्तन संस्था की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए किया गया है।
सुरेंद्र पांडेय ने इस निर्णय को संस्कार भारती का अभिनव प्रयोग बताते हुए कहा कि इसका उद्देश्य अधिक से अधिक कलाकारों को जोड़ना और उन्हें संस्था से भावनात्मक व रचनात्मक रूप से जोड़ना है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अब से हर कलाकार जो संस्था से जुड़ना चाहता है, उसे मानद सदस्य की मान्यता दी जाएगी और वे अपनी इच्छा से संस्था को दान स्वरूप योगदान दे सकते हैं।