26.3 C
Lucknow
Saturday, August 23, 2025

50 हजार का इनामी कुख्यात बदमाश डबलू यादव मुठभेड़ में ढेर

Must read

नोएडा STF, बिहार STF और हापुड़ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, भारी मात्रा में हथियार बरामद

हापुड़। थाना सिंभावली क्षेत्र के बढ़डा नहर पर सोमवार को नोएडा STF, बिहार STF और हापुड़ पुलिस की संयुक्त टीम ने एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम देते हुए 50 हजार के इनामी कुख्यात बदमाश डबलू यादव को मुठभेड़ में ढेर कर दिया।
बेगूसराय (बिहार) निवासी गैंगस्टर डबलू यादव कई संगीन मामलों में वांछित था। मुठभेड़ के दौरान डबलू यादव गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, डबलू यादव ने हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार उर्फ राकेश कदम का अपहरण कर हत्या कर दी थी और शव को जमीन में दफना दिया था। इसके अलावा उसने 2017 में अपने खिलाफ गवाही देने वाले महेंद्र यादव की भी गोली मारकर हत्या कर दी थी।

डबलू यादव के खिलाफ हत्या, डकैती, लूट, रंगदारी समेत करीब दो दर्जन गंभीर मुकदमे दर्ज थे। पुलिस को काफी समय से उसकी तलाश थी।

मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने एक कार्बाइन, एक पिस्टल, एक तमंचा और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए हैं। ऑपरेशन को STF नोएडा, STF बिहार और हापुड़ के सिंभावली थाना पुलिस ने मिलकर अंजाम दिया।

पुलिस के इस संयुक्त ऑपरेशन को एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है, जिससे पूर्वी भारत में सक्रिय अंतरराज्यीय आपराधिक गिरोह पर बड़ा झटका माना जा रहा है।

हापुड़ पुलिस ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच जारी है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article