नोएडा : गाजियाबाद के नामी टाइल्स व्यापारी का बेटा शशांक गुप्ता फिल्मी अंदाज़ में किडनैप कर लिया गया। इस वारदात के पीछे एक युवती और उसका गिरोह निकला।
पुलिस के अनुसार, शशांक की दोस्ती फोन पर निशा उर्फ प्रीति नाम की युवती से हुई थी। निशा ने उसे नोएडा बुलाया और वहीं अपने साथियों के साथ मिलकर उसका अपहरण कर लिया। अपहरणकर्ताओं ने शशांक को कन्नौज जिले में एक ठिकाने पर बंधक बनाकर रखा और परिवार से 4 करोड़ रुपए फिरौती की मांग की।
पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस और तकनीकी जांच के जरिए गिरोह का पता लगाया। कार्रवाई में पांच आरोपी — मोहित गुप्ता, आलोक यादव, निमय शर्मा, श्याम सुंदर और सुमित कुमार — गिरफ्तार हुए हैं।
मोहित और आलोक पर भारी कर्ज था। कर्ज उतारने के लिए उन्होंने इस अपहरण की साजिश रची।
मुख्य आरोपी निशा उर्फ प्रीति और उसका साथी अंकित अब भी फरार हैं। पुलिस का कहना है कि इन दोनों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। व्यापारी पुत्र को सकुशल बरामद कर परिवार को सौंप दिया गया है।