– चंडीगढ़, पुडुचेरी और गुजरात में पायलट प्रोजेक्ट
नई दिल्ली: मुफ्त राशन (free ration) वितरण व्यवस्था में सरकार बड़ा बदलाव करने जा रही है। अब लाभार्थियों को राशन लेने के लिए अंगूठा लगाने या बायोमेट्रिक सत्यापन की परेशानी से नहीं गुजरना होगा। सरकार डिजिटल फूड कूपन (Government Digital Food Coupon) के जरिए मुफ्त राशन देने की योजना पर काम कर रही है।
सूत्रों के अनुसार, सरकार अगले महीने चंडीगढ़, पुडुचेरी और गुजरात के तीन जिलों में इस नई व्यवस्था का पायलट प्रोजेक्ट शुरू करेगी। इसके सफल रहने पर इसे पूरे देश में लागू किया जा सकता है।
नई प्रणाली के तहत लाभार्थियों के मोबाइल फोन पर डिजिटल फूड कूपन भेजे जाएंगे। राशन दुकानों पर मौजूद QR कोड को स्कैन कर यह कूपन रिडीम किया जा सकेगा और लाभार्थी अपना निर्धारित राशन प्राप्त कर सकेंगे।
सरकार का मानना है कि डिजिटल फूड कूपन से राशन वितरण प्रणाली अधिक पारदर्शी और सरल बनेगी। साथ ही यह व्यवस्था यह सुनिश्चित करेगी कि मुफ्त राशन का लाभ केवल पात्र लाभार्थियों तक ही पहुंचे।
जल्द हो सकता है देशभर में लागू
अधिकारियों के अनुसार पायलट प्रोजेक्ट के परिणामों के आधार पर इस योजना को चरणबद्ध तरीके से देशभर में लागू करने पर विचार किया जाएगा। इससे सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) को पूरी तरह डिजिटल और भरोसेमंद बनाने में मदद मिलेगी।


