फर्रुखाबाद: शासन के निर्देश पर जिले में नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान (No helmet no petrol campaign) की शुरुआत हो गई है। यह विशेष अभियान 1 सितंबर से 30 सितंबर 2025 तक चलेगा। मंगलवार को जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के आदेश पर नगर क्षेत्र के पेट्रोल पंपों (petrol pumps) का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण करने वाली टीम में सुभाष चंद्र राजपूत एआरटीओ (प्रवर्तन), सत्येंद्र कुमार यातायात प्रभारी, अनिल कुमार यादव प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी, अभिषेक मिश्रा पूर्ति निरीक्षक, अमित चौधरी पूर्ति निरीक्षक तहसील सदर, संयुक्त टीम मे शामिल रहे। निरीक्षण के दौरान यह सख्त निर्देश दिए गए कि बिना हेलमेट लगाए पेट्रोल पंप पर किसी भी वाहन चालक को पेट्रोल न दिया जाए।
आदेश का पालन न करने पर पंप संचालकों पर कार्रवाई की जाएगी।अभियान के पहले ही दिन ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले 125 वाहन चालकों का चालान काटकर 1,25,000 रूपये का जुर्माना वसूला गया। अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि स्वयं की सुरक्षा के लिए हेलमेट जरूर पहनें और नियमों का पालन करें।