वाराणसी: सावन का महीना शुरू होने वाला है और इस माह में वाराणसी में भक्तो की भीड़ भारी उमड़ पड़ती है। प्लास्टिक पॉलीथिन को लेकर सावन शुरू होने से पहले श्री काशी विश्वनाथ मंदिर (Shri Kashi Vishwanath temple) प्रशासन ने कड़ा निर्णय लिया है। मंडलायुक्त वाराणसी (Divisional Commissioner Varanasi) की अध्यक्षता में निर्णय लिया गया है कि सिंगल यूज प्लास्टिक (single use plastic) पॉलीथिन इत्यादि का श्री काशी विश्वनाथ धाम में प्रवेश आज से पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
दिनांक 10 अगस्त 2025 से किसी भी प्रकार का प्लास्टिक जैसे दूध का पात्र अथवा फूल माला का पात्र ले कर किसी भी व्यक्ति का प्रवेश धाम परिसर में पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा तथा यह कठोरता से सुनिश्चित किया जाएगा। सिंगल यूज प्लास्टिक पॉलीथिन इत्यादि का श्री काशी विश्वनाथ धाम में प्रवेश आज से पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।