ड्रोन और डॉग स्क्वॉड से कांबिंग के बावजूद पुलिस खाली हाथ
अमृतपुर (फर्रुखाबाद)। थाना क्षेत्र के करनपुर दत्त गांव के मजरा कुआं के मडैया में 13 वर्षीय बच्ची की रहस्यमय ढंग से हुई गुमशुदगी ने पुलिस की नींद उड़ा दी है। घटना को 35 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन अब तक बच्ची का कोई सुराग नहीं मिल सका है। बच्ची की तलाश में ड्रोन कैमरों से लेकर डॉग स्क्वॉड तक की मदद ली जा रही है, लेकिन पुलिस अब तक खाली हाथ है।
गांव निवासी महावीर की बेटी सुमनलता सोमवार सुबह करीब 8 बजे घर से 100 मीटर दूर परचून की दुकान पर दाल खरीदने गई थी। लेकिन जब काफी देर तक वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने खुद ही खोजबीन शुरू कर दी। बच्ची का कोई सुराग न मिलने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी अजय कुमार, अमृतपुर थाना अध्यक्ष मोनू शाक्य और राजेपुर थाना अध्यक्ष नवीन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और तलाश शुरू की। मंगलवार सुबह से ड्रोन कैमरों की मदद से कांबिंग की गई, लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ। इसके बाद एसपी आरती सिंह के निर्देश पर गांव के हर घर की गहन तलाशी ली गई। बाद में कन्नौज से डॉग स्क्वॉड मंगाया गया।
प्रभारी मनवीर सिंह ने डॉग जैकी के साथ सघन कांबिंग की, लेकिन डॉग भी बच्ची के सुराग तक नहीं पहुंच पाया। जिस स्थान से बच्ची गायब हुई थी, वहां डॉग ने कुछ देर चक्कर लगाए लेकिन फिर लौट आया। टीम ने समय अधिक बीत जाने को असफलता का कारण बताया।
इसी बीच एक ग्रामीण ने सूचना दी कि एक बच्ची को अघोरी बाबा के साथ देखा गया है, जिसके मुंह पर लाल कपड़ा बंधा था। इस सूचना पर पुलिस ने तत्काल हरकत में आते हुए भुवनपुर में छापा मारा और मक्के के खेतों में भी खोजबीन कराई, लेकिन फिर भी कोई सफलता नहीं मिल सकी। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली है और ग्रामीणों में भय का माहौल है।
परिजन बेसब्री से बेटी की सलामती की दुआ कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि बच्ची को जल्द तलाश लिया जाएगा और हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।