बेंगलुरु की तर्ज पर NMRC लाएगा नया फीचर, “हेलो” लिखकर होगी टिकट बुकिंग
नोएडा। नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) अब यात्रियों को एक और बड़ी सुविधा देने जा रहा है। बहुत जल्द नोएडा की एक्वा लाइन मेट्रो में व्हॉट्सएप के जरिए टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू की जाएगी। इससे रोजाना सफर करने वाले 70 हजार से अधिक यात्रियों को टिकट के लिए लाइन में लगने की परेशानी से निजात मिल जाएगी।
इस सेवा के तहत यात्री एक विशेष नंबर पर “हेलो” लिखकर व्हॉट्सएप पर भेजेंगे, जिसके बाद उन्हें टिकट बुक करने का विकल्प मिलेगा। यात्री मोबाइल के माध्यम से डिजिटल टिकट प्राप्त कर सीधे मेट्रो में यात्रा कर सकेंगे।
यह पहल बेंगलुरु मेट्रो की तर्ज पर की जा रही है, जहां व्हॉट्सएप बुकिंग की सुविधा पहले से उपलब्ध है। नोएडा मेट्रो भी इसे लागू कर डिजिटल इंडिया अभियान को बढ़ावा देने की दिशा में एक और कदम उठा रहा है।
NMRC अधिकारी बताते हैं कि यह सुविधा अगले कुछ हफ्तों में लागू की जा सकती है। इसके साथ ही एक्वा मेट्रो के विस्तार की योजना पर भी तेजी से काम हो रहा है, जिससे और अधिक क्षेत्रों को मेट्रो सेवा से जोड़ा जा सके।