27.1 C
Lucknow
Monday, August 25, 2025

अमेरिका के बोस्टन में आयोजित NCSL 2025 समिट में ग्लोबल लर्निंग के लिए NLC…

Must read

भारत ने निर्वाचित प्रतिनिधियों के अब तक के सबसे बड़े प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया

नई दिल्ली: अमेरिका (USA) के Boston में आयोजित नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ स्टेट लेजिस्लेचर्स (NCSL) समिट 2025 में 24 भारतीय राज्यों और 21 राजनीतिक दलों के 130 विधान सभा सदस्यों (MLAs) और विधान परिषद सदस्यों (MLCs) ने भाग लिया, जो पूरी दुनिया में लोकतांत्रिक भागीदारी को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। 4 से 6 अगस्त के दौरान आयोजित इस शिखर सम्मेलन में भारतीय निर्वाचित प्रतिनिधियों के अब तक के सबसे बड़े प्रतिनिधिमंडल ने भाग लिया, और वे पूरी दुनिया में सम्मानित इस को-लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म का हिस्सा बने। इस साल के NCSL में 102 देशों के निर्वाचित प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिससे यह सम्मेलन के इतिहास में सबसे विविधतापूर्ण आयोजनों में से एक बन गया।

इस समिट में शामिल प्रतिनिधियों ने हेल्थकेयर सिस्टम्स, गवर्नेंस में एआई की भूमिका, जलवायु परिवर्तन, आर्थिक विकास, महिला सशक्तिकरण और परिवहन नीति जैसे दुनिया भर के महत्वपूर्ण विषयों पर आयोजित बेहद प्रभावी सत्रों में हिस्सा लिया। उन्होंने इसके साथ आयोजित होने वाले 100 से ज़्यादा सत्रों में भी भाग लिया, जिसमें जाने-माने वक्ताओं एवं विधायकों की अगुवाई में केस स्टडीज़ को दिखाया गया, जिससे पॉलिसी से संबंधित विचारों और कानून बनाने की योजनाओं के बारे में देश की सीमाओं के पार आपसी आदान-प्रदान को बढ़ावा मिला।

मैसाचुसेट्स के ऐतिहासिक स्टेट हाउस का दौरा इस सम्मेलन का एक मुख्य आकर्षण था, जहाँ भारतीय निर्वाचित प्रतिनिधियों को मैसाचुसेट्स राज्य में कानून बनाने की प्रक्रिया को समझने का मौका मिला। प्रतिनिधिमंडल ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी और मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) जाकर वहाँ के प्रमुख विद्वानों और उन संस्थाओं के लीडर्स के साथ मुलाकात की। इस बातचीत में उन्होंने यह जानने की कोशिश की कि, एकेडमिक रिसर्च के नतीजे के आधार पर नीतियाँ कैसे बनाई जा सकती हैं। टीम ने NCSL के निवर्तमान अध्यक्ष, वेन हार्पर से मुलाकात की, साथ ही हाल ही में चुने गए अध्यक्ष, मार्कस सी. इवांस जूनियर को भी बधाई दी।

इस समिट की अहमियत के बारे में बात करते हुए, NLC भारत के संस्थापक, डॉ. राहुल वी. कराड ने कहा, “यह सम्मेलन सचमुच ऐतिहासिक रहा है, जो भारत के निर्वाचित प्रतिनिधियों की विश्व स्तर पर भागीदारी के सफर में एक अहम पड़ाव है। इसमें अलग-अलग राजनीतिक विचारधाराओं के 130 से अधिक MLAs और MLCs एक साथ आए, जिनका मकसद एक-दूसरे का राजनीतिक विरोध करना नहीं, बल्कि यह समझना था कि भारतीय राज्यों की विधायी क्षमता को विश्व स्तर पर कैसे निखारा जाए। हम NLC भारत के ज़रिये बिना भेदभाव और भविष्य की सोच वाला मंच बना रहे हैं, जो हमारे देश में कानून बनाने वाले निर्वाचित प्रतिनिधियों को जानकारी, शालीनता और दुनिया के बारे में जागरूकता के साथ नेतृत्व करने के लिए तैयार करता है।”

भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने NCSL के 50वें स्थापना दिवस समारोहों में भी हिस्सा लिया, जहाँ उन्होंने NCSL के सीनियर लीडर्स और अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के शिक्षाविदों और नीति विशेषज्ञों के साथ बातचीत की। आपस में विचारों के इस तरह आदान-प्रदान से, 21वीं सदी में जवाबदेह और लोगों को अहमियत देने वाली शासन-व्यवस्था बनाने में निर्वाचित प्रतिनिधियों की बढ़ती भूमिका पर बेहद मूल्यवान बातचीत की शुरुआत हुई।

NLC भारत ने 2024 में पहली बार अमेरिका के लुईसविले, केंटकी में आयोजित NCSL में भाग लेने के लिए पूरे भारत के 50 निर्वाचित प्रतिनिधियों को साथ लाकर एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की थी। ये पहल सचमुच बेमिसाल थी, जिसने अलग-अलग पार्टियों के सदस्यों के एक साथ सीखने और ग्लोबल बेंचमार्किंग की मदद से लोकतंत्र की क्षमता को मज़बूत करने का मंच तैयार किया। इस पहल से यह जाहिर होता है कि, NLC भारत लोकतांत्रिक क्षमता को मज़बूत करने के अपने इरादे पर अटल है। इस कार्यक्रम में अलग-अलग पार्टियों के सदस्यों के एक साथ सीखने और ग्लोबल बेंचमार्किंग पर जोर दिया गया, जिसका उद्देश्य निर्वाचित प्रतिनिधियों के काम-काज को बेहतर बनाना, पॉलिसी में इनोवेशन को बढ़ावा देना और भारत के चुने हुए प्रतिनिधियों के बीच लोकतंत्र में सबको साथ लेकर चलने की भावना को विकसित करना है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article