बिहार विधान सभा चुनाव जल्द ही होने वाला है। चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार राज्य कर्मचारी सफाई आयोग कि गठन का ऐलान किया है। बिहार सीएम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेर करते हुए कहा मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि बिहार राज्य में सफाई कर्मचारियों के अधिकारों एवं हितों की सुरक्षा, कल्याण, पुनर्वास, सामाजिक उत्थान, शिकायतों के निवारण तथा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की निगरानी सुनिश्चित करने के लिए मैंने बिहार राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के गठन का विभाग को निर्देश दिया है। भले ही चुनाव आयोग ने अब तक चुनाव की तारीक को लेकर कोई घोषणा नही किया है लेकिन सीएम चुनाव आने से पहले लगातार घोषणा कर रहे हैं।
सात सदस्यीए आयोग
इस सफाई आयोग में महिला पुरुष और ट्रांसजेंडर भी शामिल होगे। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री ने दिया । उन्होने कहा की बिहार राज्य सफाई कर्मचारी आयोग में एक अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष एवं पांच सदस्य होंगे, जिनमें एक महिला/ट्रांसजेंडर होंगे। यह आयोग राज्य में सफाई कार्यों से जुड़े समाज के वंचित वर्ग के लोगों को मुख्य धारा में जोड़ने तथा उनके सामाजिक एवं आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
शिकायतों का होगा समाधान
बिहार सीएम ने बड़े तेजी के साथ कहा की ये पहले सफाई कर्मचारियों का सम्मान उनके बेहतर फ्यूचर के लिए उठाया गया कदम है। ये आयोग न सिर्फ उनकी समस्या का समाधान करेगा बल्कि उनके लिए बनाई गयी योजना की समीक्षा करेगा।