फर्रुखाबाद। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा महिला अस्मिता को अपमानित करने का विरोध करते हुए समाजवादी पार्टी महिला सभा ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया कि विगत दिवस बिहार में हुयी नारी की गरिमा को ठेस पहुँचाने, संविधान का खुलेआम अपमान करने, महिला सशक्तिकरण का मजाक उड़ाने, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मुस्लिम महिला का हिजाब हटाने और सत्ताधारी दल के संजय निषाद व मंत्री गिरिराज सिंह जैसे तबलचियों ने अन्धभक्ति प्रदर्शित करते हुए इस घटना का बेशर्मी से समर्थन किया तथा नारी की लज्जा भंग करने अपमान और बेशर्मी की इससे ज्यादा खराब मिसाल और क्या हो सकती है। ज्ञापन में कहा गया कि भारतीय संस्कृति में महिला का घूँघट या नकाब उसकी अस्मिता का प्रतीक होती है इस पर हाथ लगाना भारत की संस्कृति को तार-तार करना है। ऐसी विकृत मानसिकता के व्यक्तियों को किसी भी संवैधानिक पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। नीतीश इश्तीफा देना चाहिए। धरना प्रदर्शन सपा जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव के संरक्षण में तथा महिला सभा की जिला अध्यक्ष सुलक्षणा सिंह के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर बड़ी तादाद में सफाई हुआ महिलाएं मौजूद रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here