26.9 C
Lucknow
Wednesday, July 16, 2025

नीतीश ने दिया राज्य में शिक्षकों के खाली पदों को भरने का निर्देश

Must read

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षको के खाली स्थानों की अविलंब गणना करने के बाद उन्हें भरने की प्रक्रिया शुरू करने का शिक्षा विभाग को निर्देश दिया है।

श्री कुमार ने आज ‘एक्स’ पर अपने एक पोस्ट में कहा है कि राज्य में शिक्षकों के खाली स्थानों की गणना के बाद टीआरफ-4 परीक्षा के माध्यम से उनकी नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जाए। भर्ती प्रक्रिया में महिलाओं को दिये गए 35 प्रतिशत आरक्षण का अनुपालन करने का भी निर्देश दिया।

बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा जारी पिछले आंकड़ो के अनुसार राज्य में दो लाख से ज्यादा शिक्षको के पद रिक्त हैं, जिनमे करीब 36 हजार माध्यमिक और 33 हजार उच्च माध्यमिक स्तर के शिक्षकों के हैं।नये आकलन में इसके ढाई लाख से ज्यादा होने की संभावना है।

बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने पिछले दिनों एक सूचना जारी कर 7279 पदों के किये आवेदन मांग था। इनमें 5534 एक से पांच कक्षा के शिक्षकों के लिए और 1745 छह से आठ तक की कक्षा के लिए हैं। इस चयन की परीक्षा बिहार लोक सेवा आयोग लेगा, जिसमे आवेदन की अंतिम तारीख 28 जुलाई है।शीघ्र ही शिक्षा विभाग 80000 शिक्षको के खाली पदों के लिए आवेदन आमंत्रित करने की तैयारी में है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद इसमें और तेजी आने की संभावना है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article