जदयू ने नीतीश कुमार और भाजपा ने सम्राट चौधरी को चुना विधायक दल का नेता, विजय सिन्हा उपनेता चुने गए
पटना| जनता दल यूनाईटेड (JDU) के नव–निर्वाचित विधायकों ने बुधवार सुबह मुख्यमंत्री आवास पटना में हुई बैठक में सर्वसम्मति से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को एक बार फिर अपना नेता चुन लिया। करीब साढ़े 11 बजे लिए गए इस फैसले के बाद यह स्पष्ट हो गया कि मुख्यमंत्री पद के लिए JDU की पहली और अंतिम पसंद नीतीश कुमार ही हैं। वरिष्ठ विधायक श्याम रजक ने कहा कि बिहार की जनता उत्साहित है और उसने नीतीश कुमार को ही अपना नेता माना है। नई सरकार में मंत्रिमंडल के गठन पर उन्होंने कहा कि अंतिम निर्णय स्वयं नीतीश कुमार करेंगे। बैठक से पहले विधायक मनोरमा देवी ने भी कहा कि यह बिहार के लिए बहुत अच्छा दिन है और नीतीश कुमार सभी के कल्याण के लिए काम करेंगे।
उधर भारतीय जनता पार्टी के नव–निर्वाचित विधायकों की बैठक पार्टी कार्यालय में जारी है, जहां सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। माना जा रहा है कि वह उपमुख्यमंत्री बनेंगे। विजय सिन्हा को उपनेता चुना गया है और दूसरे डिप्टी सीएम पद के लिए भी उनका नाम चल रहा है, हालांकि इस पर अंतिम निर्णय अभी बाकी है। भाजपा दोनों उपमुख्यमंत्री पद अपने पास रखने के प्रयास में है।
इसी बीच चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), जिसे इस चुनाव में 19 सीटें मिली हैं, एक डिप्टी सीएम और तीन मंत्री पद की मांग पर अड़ी हुई है। इस मुद्दे पर गठबंधन दलों के बीच बातचीत जारी है। दोपहर 3:30 बजे विधानसभा के सेंट्रल हॉल में एनडीए की महत्वपूर्ण बैठक होगी, जिसमें भाजपा, जदयू, लोजपा (रामविलास), हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा और लोजपा के सभी नव–निर्वाचित विधायक तथा नीतीश कुमार, चिराग पासवान, संतोष सुमन, उपेंद्र कुशवाहा, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा शामिल होंगे।
इधर, कुछ ही देर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भी पटना पहुंचने की संभावना है। वह भाजपा की अंदरूनी बैठक में हिस्सा लेकर आगे की राजनीतिक रणनीति को अंतिम रूप देंगे।






