यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। मंगलवार को माँ शीतला देवी मंदिर बढ़पंर के परिसर में आयुष विभाग चिकत्सालय आजाद भवन नुन्हाई के बैनर तले नि:शुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर क आयोजन किया गया। जिसमें कुल १०९ लोगों ने परिक्षण कराया जिन्हें दवाईयां भी वितरित की गई।
इस शिकिर में चिकित्सालय के चिकित्सा अधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने सभी रोगियों का स्वास्थ परीक्षण किया और नि:शुल्क दवा उपलब्ध करायी। उन्होने सभी रोगियो नियमित साफ-सफाई से रहने की सलाह दी।
इस इस मौके पर मंदिर के सचिव सचिन कटियार, कोषाध्यक्ष अंकुर कटियार, सदस्य अभय कटियार कर्मचारी शिवम सहित तमाम लोग मौजूद रहे। शिविर में ५३ महिलाओं व ३६ पुरूषों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। चिकित्सक ने कहा कि दवा से ज्यादा परहेज असर कारी होता है। सचिव सचिन कटियार ने बताया कि प्रति मंगलवार को शिवर लगा करेगा।