एक मजदूर की मौत, दो गंभीर घायल; प्रशासनिक अधिकारियों ने संभाला मोर्चा
बदायूं।
जिले के बिसौली तहसील क्षेत्र में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। फैजगंज थाना क्षेत्र के सराय महोरी गांव स्थित निर्माणाधीन कोल्डस्टोरेज की छत अचानक भरभराकर गिर गई। लेंटर डालने के दौरान हुए इस हादसे में एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और सूचना तुरंत पुलिस व तहसील प्रशासन को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस व प्रशासनिक टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाला।
गंभीर रूप से घायल दोनों मजदूरों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वहीं मृतक मजदूर के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रशासनिक अधिकारियों ने हादसे की वजह जानने के लिए जांच के आदेश दिए हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, छत डालते समय निर्माण कार्य में लापरवाही बरती गई, जिससे यह बड़ा हादसा हुआ।
ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण कार्य में सुरक्षा मानकों का ध्यान नहीं रखा गया था। फिलहाल पुलिस व प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रहे हैं और जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।