फर्रुखाबाद। नगर रेलवे रोड के निर्माण को दृष्टिगत रखते हुए बनाई गई निगरानी समिति ने निरीक्षण किया और पाया कि विद्युत विभाग ने अपने फायदे के अनुसार पोल व वंच केविल कोशिश कर दिया गया है। जिस पर उत्तर प्रदेश व्यापार फेडरेशन ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को पत्र देकर निर्माण कार्य शुरू करने की सिफारिश की है।
पत्र में कहा गया कि रेलवे स्टेशन से चौक तक मुख्य मार्ग के विकास हेतु लगभग तीन साल जिला प्रशासन द्वारा आश्वासन देकर दुकानों/प्रतिष्ठानों को तोड दिया था किन्तु साढ़े तीन साल व्यतीत हो जाने के बाद भी उका रेलवे रोड का निर्माण नहीं किया विवश होकर फेडरेशन ऑफ आल इण्डिया व्यापार मण्डल ने चौक में दिये गये धरने पर लिखित आश्वासन दिया गया था कि विद्युत विभाग द्वारा शिपटिंग कार्य पूर्ण होने के एक सप्ताह के अन्दर निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा। बनाई गई निगरानी समिति ने रेलवे रोड के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। जिसमें पाया कि विद्युत विभाग द्वारा विद्युत पोल/बंध केबिल शिफटिंग कार्य कर दिया गया है जहाँ वहीं दो-चार पुराने पोल उठाने के लिये पडे हैं जो विद्युत विभाग द्वारा शीघ्र उठया दिये जायेगें।पत्र में नगर पालिका द्वारा रेलवे रोड निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की गई। फेडरेशन के जिला अध्यक्ष मनोज मिश्रा की अगवाई में प्रतिनिधिमंडल ने पत्र सौंपा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here