मिड डे मील खाकर योजनाओं का किया परीक्षण
फर्रुखाबाद। जनपद भ्रमण पर आए 12 प्रशिक्षु सिविल सेवकों (आईएएस) ने सोमवार को ब्लॉक नवाबगंज की ग्राम पंचायत पिलखना का दौरा किया। इस दौरान प्रशिक्षु अधिकारियों ने ग्रामीण विकास की योजनाओं, सरकारी सुविधाओं और जनकल्याण कार्यों की जमीनी हकीकत को करीब से परखा।प्रशिक्षु अधिकारियों ने सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय पहुंचकर बच्चों के साथ मिड-डे मील खाया और भोजन की गुणवत्ता की जांच की। इसके बाद उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र, राशन की दुकान, ग्रामीण बैंक, पंचायत भवन, डाकघर, सामुदायिक शौचालय, जल निगम की टंकी और कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) का निरीक्षण किया।अधिकारियों ने गांव में चल रही विभिन्न सरकारी योजनाओं और विकास कार्यों की प्रगति भी देखी। भ्रमण के दौरान शासन से आए प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी एस. साईं भार्गव, शंकर पांडियाराज, सिद्धार्थ कौशल, गौरव रमेश पेंडम, खेतदान चरण और प्रवीण जाधव शामिल रहे।इस मौके पर खंड विकास अधिकारी अमरेश सिंह चौहान भी मौजूद रहे। उन्होंने अधिकारियों को ग्राम पंचायत के विकास कार्यों और संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। भ्रमण के दौरान प्रशिक्षु अधिकारियों ने ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याएं भी सुनीं और शासन की नीतियों के प्रभाव का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त किया।





