शमशाबाद| कस्बे में प्रस्तावित अग्निशमन केंद्र की स्थापना को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में कायमगंज तहसीलदार विक्रम सिंह और नायब तहसीलदार अनवर हुसैन ने राजस्व कर्मियों तथा नगर पंचायत कर्मचारियों के साथ शमशाबाद में भूमि का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण कस्बे के रामलीला मैदान के पास स्थित एक खाली सरकारी भूमि पर किया गया, जिसे अग्निशमन केंद्र के लिए उपयुक्त माना जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान तहसीलदार विक्रम सिंह ने राजस्व कर्मियों से संबंधित भूमि की स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने बताया कि निरीक्षित भूमि पूरी तरह से सरकारी है और वर्तमान में खाली पड़ी हुई है। इसके साथ ही इस स्थान तक पहुंचने के लिए सड़क की सुविधा भी उपलब्ध है, जिससे अग्निशमन वाहनों के आवागमन में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। प्रशासन की योजना है कि इसी भूमि पर अग्निशमन केंद्र के साथ-साथ वहां तैनात होने वाले कर्मचारियों के लिए आवश्यक भवन और अन्य आधारभूत सुविधाओं का निर्माण कराया जाए।
तहसीलदार ने बताया कि इस अग्निशमन केंद्र की स्थापना से कायमगंज, कंपिल और शमशाबाद सहित आसपास के कई क्षेत्रों को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इन इलाकों में यदि कहीं आगजनी की कोई घटना होती है, तो अग्निशमन दल समय रहते पूरी तैयारी के साथ मौके पर पहुंच सकेगा। इससे आग पर शीघ्र काबू पाया जा सकेगा और जान-माल के नुकसान को काफी हद तक कम किया जा सकेगा।
प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, अग्निशमन केंद्र बनने से क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था और अधिक मजबूत होगी। निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए, ताकि आगे की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा कर योजना को धरातल पर उतारा जा सके।






