24.3 C
Lucknow
Thursday, October 9, 2025

फतेहगढ़ में नौ वर्षीय बालक रहस्यमय परिस्थितियों में लापता, पुलिस ने की तलाश शुरू

Must read

फर्रुखाबाद: Fatehgarh कोतवाली क्षेत्र के ग्वालटोली टिलिया मोहल्ले से एक नौ वर्षीय बालक रहस्यमय परिस्थितियों में लापता (missing) हो गया। बच्चे के गायब होने की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बावजूद जब कोई सुराग नहीं मिला, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्काल गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, अमित कुमार पुत्र राजकुमार शर्मा, निवासी राजीव नगर मोहम्मदाबाद, जो इन दिनों ग्वालटोली टिलिया, फतेहगढ़ में किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रह रहे हैं, ने बताया कि 6 अक्टूबर 2025 को दोपहर लगभग 2 बजे उनका नौ वर्षीय बेटा आरम उर्फ पियूष घर के सामने बच्चों के साथ साइकिल चला रहा था।

काफी देर तक जब वह घर वापस नहीं आया तो परिजनों ने आसपास तलाश शुरू की, लेकिन बच्चे का कोई पता नहीं चला। अमित कुमार ने बताया कि उनका बेटा दुबला-पतला और सांवले रंग का है। उसने महरून रंग की टी-शर्ट और नीले रंग की हाफ जींस पैंट पहन रखी थी।

परिजनों ने मोहल्ले, आस-पास के इलाकों, रिश्तेदारों और परिचितों के यहां तक खोजबीन की, परंतु बच्चे का कुछ भी सुराग नहीं मिला। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और तलाश शुरू की।

फतेहगढ़ थाना प्रभारी रणविजय सिंह ने बताया कि,

 

“बच्चे की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। सभी थानों और चौकियों को सूचना भेज दी गई है। बच्चे को जल्द से जल्द बरामद करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।”

बच्चे के लापता होने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। स्थानीय लोग भी घटना से व्यथित हैं और बच्चे की सकुशल वापसी की दुआ कर रहे हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article