– बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा
– मृतकों में एक बच्चा और दो महिलाएं भी शामिल
बुलंदशहर: जिले के अरनिया क्षेत्र में नेशनल हाईवे 34 पर रविवार को देर रात एक भीषण सड़क हादसे में नौ श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 42 लोग घायल (injured) हो गए। हादसा उस समय हुआ जब श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली (tractor-trolley) को तेज रफ्तार कंटेनर (container) ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों में एक बच्चा और दो महिलाएं भी शामिल हैं।
सूत्रों के अनुसार, कासगंज जिले के रफाकपुर गांव से बड़ी संख्या में श्रद्धालु राजस्थान के गोगामेड़ी में गोगाजी के दर्शन के लिए जा रहे थे। तभी बुलंदशहर के घटाल गांव के पास यह दर्दनाक हादसा हो गया। टक्कर लगते ही चीख-पुकार मच गई और सड़क पर चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और राहत कार्य शुरू किया। हादसे में घायल श्रद्धालुओं को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायल 10 लोगों को अलीगढ़ के हायर सेंटर रेफर किया गया है, जबकि 10 घायलों को जिला अस्पताल और 23 लोगों को खुर्जा के कैलाश अस्पताल भेजा गया है।
घटना की सूचना मिलते ही डीएम, एसएसपी और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कंटेनर को जब्त कर लिया गया है और चालक की तलाश की जा रही है। हादसे के बाद श्रद्धालुओं के गांव में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।