प्रतापगढ़ में निलंबित पूर्व नगर कोतवाल जयचंद्र भारती फरार, ₹50,000 का ईनाम घोषित। हिस्ट्रीशीटर से मुलाकात का वीडियो वायरल, भ्रष्टाचार के मामले में जांच जारी है
प्रतापगढ़ जिले में निलंबित पूर्व नगर कोतवाल जयचंद्र भारती पर ₹50,000 का ईनाम घोषित किया गया है। इस फैसले की जानकारी प्रतापगढ़ के आईजी अजय कुमार मिश्रा ने साझा की।
जानकारी के अनुसार, लगभग तीन महीने पहले जयचंद्र भारती का हिस्ट्रीशीटर के साथ पैकेट लेते हुए फुटेज वायरल हुआ था। घटना के बाद आईजी रेंज प्रयागराज ने मामले में संज्ञान लिया और तत्काल एफआईआर दर्ज कर पूर्व कोतवाल को निलंबित कर दिया।
कौशांबी के CO, शिवांक सिंह ने कई बार पूर्व कोतवाल के घर पर दबिश दी, लेकिन जयचंद्र भारती पुलिस की पकड़ से लगातार बचता रहा। एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही वह फरार है और पुलिस उसकी तलाश में लगातार लगी हुई है।
मामले की गंभीरता:
नगर कोतवाली में भ्रष्टाचार के आरोप में दर्ज यह मामला जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। अधिकारी बताते हैं कि निलंबित कोतवाल की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है और पूरे जिले में अलर्ट जारी किया गया है।
इस बीच, पुलिस ने कहा है कि जनता और कानून के सामने किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जांच टीम ने पूरे मामले की विस्तृत समीक्षा शुरू कर दी है और जल्द ही नतीजे की घोषणा होने की संभावना है।