फर्रुखाबाद: राष्ट्रीय सामाजिक संस्था ‘निफा’ नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ़ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स के द्वारा 23 सितंबर को आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में समाज सेविका निहारिका पटेल (Niharika Patel) को निफा सम्मान (NIFA Award) से विभूषित किया जाएगा।
कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में मॉरीशस के राष्ट्रपति धर्म गोखूल उपस्थित रहेंगे। उनके द्वारा यह सम्मान दिया जाएगा। कार्यक्रम में जनपद में सामाजिक सेवा में अपना विशेष योगदान देने के लिए सुश्री निहारिका पटेल को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। निहारिका पटेल को यह पुरस्कार सामाजिक कार्य जैसे- महिला सशक्तिकरण, स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण,वृक्षारोपण, शिक्षा एवं अन्य कार्यों के लिए दिया जाएगा।विशेष रूप से निहारिका पटेल के द्वारा समय-समय पर रक्तदान भी किया गया।
कोरोना कल में जिस वक्त लोग घरों में बैठे थे ऐसे में एक जरूरतमंद बच्ची को रक्तदान करके उसकी जान भी बचाई । कई युवाओं को उन्होंने रक्तदान करने के लिए भी प्रेरित किया। उनके द्वारा समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है एवं जरूरतमंद को रक्तदान करके रक्त दिया जाता है । इसके अतिरिक्त गंगा संरक्षण अभियान में उनका विशेष योगदान रहा विगत दस वर्षों से निरंतर गंगा एवं अन्य नदियों को स्वच्छ अविरल निर्मल बनाने के लिए कार्य कर रही है।
जनपद में अब तक लगभग तीन से चार हजार युवाओं को इस अभियान से जोड़ा जा चुका है। उनके द्वारा कई नवाचार कार्यों को भी किया जा रहा है। यह कार्यक्रम भारत मंडपम दिल्ली एवं हरियाणा के करनाल में किया जाएगा। कार्यक्रम में अन्य राज्यों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं को भी सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में अपने देश के साथ-साथ अन्य देशों के समाजसेवी भी उपस्थित रहेंगे। कई मंत्रीगण भी उपस्थित रहेंगे। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में देश के कई समाजसेवकों को सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी निहारिका पटेल ने दी।