फर्रुखाबाद: राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highway Authority) द्वारा हाल ही में चौड़ीकरण कर बनाई गई सड़क की गुणवत्ता पर एक बार फिर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं। फर्रुखाबाद जिले से होकर गुजरने वाले इटावा बरेली हाईवे (NH 730C) पर बनी नई सड़क पहली ही बारिश (First rain) में जगह जगह से टूटकर गहरे गड्ढों में तब्दील हो गई है।
इस मार्ग पर चौड़ीकरण के बाद नई सड़क का निर्माण किया गया था, लेकिन मानसून की पहली बारिश ने ही निर्माण कार्य की पोल खोल दी। सड़क की कई जगहों पर परतें उखड़ गई हैं, जिससे वाहन चालकों को जानलेवा जोखिम उठाना पड़ रहा है। यात्रियों का कहना है कि गड्ढों के चलते हादसों की आशंका बनी हुई है।
इस सड़क की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि यह अब यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। स्थानीय लोगों और यात्रियों द्वारा लगातार सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई जा रही है।गौरतलब है कि यूथ इंडिया ने इस गंभीर मुद्दे को पहले भी प्रमुखता से उठाया था और निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए थे।
लेकिन इसके बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई देखने को नहीं मिली है।फर्रुखाबाद जिले से गुजरने वाला यह हाईवे क्षेत्रीय यातायात की दृष्टि से बेहद अहम है। ऐसे में यदि समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो यह आने वाले समय में गंभीर दुर्घटनाओं का कारण बन सकता है। अब देखना यह है कि एनएचएआई और प्रशासन इस पर क्या संज्ञान लेते हैं और जिम्मेदार ठेकेदारों के विरुद्ध क्या कार्रवाई की जाती है।