29.2 C
Lucknow
Sunday, July 20, 2025
Home Blog Page 627

कन्नौज से पूर्व भाजपा सांसद सुब्रत पाठक को जान से मारने की मिली धमकी

0

अखिलेश से बोले सुब्रत – अब आपके कार्यकर्ता का क्या करें?

कन्नौज। कन्नौज लोकसभा से भाजपा के पूर्व सांसद को फेसबुक हैंडल पर कथित सपा नेता द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई है।

पूर्व सांसद सुब्रत ने सपा कार्यकर्ता पर धमकी के आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की है।

ज्ञात हो पूर्व सांसद ने फेसबुक हैंडल पर पोस्ट कर अफगानिस्तान के बामियान में बुद्ध प्रतिमा तोड़ने पर बयान देते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधा था जिसके बाद कथित सपा कार्यकर्ता जमशेद खान ने कमेंट सेक्शन में सुब्रत को गालियां भी दीं और अगले कमेंट में पूर्व सांसद सुब्रत को जान से मारने की धमकी तक दे डाली।

पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने धमकी के बाद कहा कि सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं से ऐसी धमकी मिलना रोजाना का काम है।

सुब्रत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की कथित सपा कार्यकर्ता जमशेद खान का कॉमेंट स्क्रीन शॉट भी साझा किया और लिखा कि अखिलेश यादव करणी सेना के साधारण कार्यकर्ता से मिली धमकी से इतना डर गए कि इसको मुद्दा बनाकर उसे जेल भिजवा दिया।

सुब्रत ने अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि अब अखिलेश बताएं कि धमकी देने वाले सपा कार्यकर्ता का हम क्या करें?

आरोग्य मेले मे 1286 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच

0

कन्नौज। आज जनपद के समस्त 33 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं तीन नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशानुसार नोडल अधिकारी आरोग्य स्वास्थ्य मेला डा० जितेंद्र सिंह एवं समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारियों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का भ्रमण किया गया।

मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में आने वाले रोगियों की निःशुल्क जांच, उपचार, बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण परिवार कल्याण, हैपेटाईटिस “बी” एवं “सी” कार्ड टेस्ट, टी०बी० सम्भावित रोगियों की जाँच, नेत्र रोगियों का परीक्षण, गोल्डन कार्ड बनाये जाने आदि सेवाएं प्रदान की गई।

मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला में आज कुल 1286 मरीजों ( 517 पुरूष, महिलाऐं 495 एवं 274 बच्चे) को लाभान्वित किया गया। आयुष्मान योजना के तहत 46 गोल्डन कार्ड बनाकर वितरित किए गए।

सनसनीखेज : ब्रह्मदत्त द्विवेदी हत्याकांड के मुख्य आरोपी का सबसे बड़ा राजदार भाजपा में!

0

– एक होटल की आड़ में आज भी चल रहे गैर राज्यों तक काले व्यवसाय
– गैर जाति महिला को भी बनाया हवस का शिकार,बना शादी पैदा किए बच्चे

फर्रुखाबाद। जिले की राजनीति में एक बार फिर भूचाल आने वाला है। भाजपा के कद्दावर नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व ऊर्जा मंत्री स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी की बहुचर्चित हत्या के मुख्य आरोपी व पूर्व विधायक विजय सिंह के सबसे बड़े राजदार की परतें अब खुलने को हैं। जिस व्यक्ति ने कुछ ही वर्षों में करोड़ों की संपत्तियां अर्जित कीं, वह आज भाजपा की ही छत्रछाया में पनाह लिए बैठा है।

काले कारनामों की लंबी फेहरिस्त

ठेकेदारी के नाम पर इस व्यक्ति ने सरकारी योजनाओं में जमकर खेल किया। विभिन्न विभागों में रसूख के दम पर टेंडर हासिल कर अपने काले कारोबार का एक ऐसा नेटवर्क खड़ा कर लिया, जिससे होने वाला मोटा लाभांश आज भी जेल में बंद पूर्व विधायक विजय सिंह तक पहुंच रहा है। सूत्र बताते हैं कि इसी पैसे से न सिर्फ जेल के भीतर ‘सुविधाएं’ मिलती हैं, बल्कि राजनीतिक संरक्षण भी प्राप्त होता है।

निजी जीवन भी विवादों से भरपूर

सिर्फ पेशेवर ही नहीं, इस राजदार का निजी जीवन भी गहरे विवादों में है। समाज में ऊंचे दर्जे का दिखावा करने वाले इस व्यक्ति ने अपनी जाति से इतर एक महिला से गुपचुप विवाह कर लिया। यह रिश्ता समाज के हर कानून और रीति-नीति को ताक पर रखकर रचा गया। यही नहीं, उस महिला से एक अवैध संतान भी पैदा हुई, जिसे आज तक समाज से छिपाकर रखा गया है।

भाजपा में कैसे मिली शरण?

सबसे बड़ा सवाल ये है कि जब इस राजदार की इतनी काली करतूतें हैं, तो भाजपा में उसे कैसे जगह मिली? क्या पार्टी नेतृत्व को उसकी पृष्ठभूमि की जानकारी नहीं थी, या फिर जानबूझकर नज़रअंदाज़ किया गया? क्या यह राजनीति में अपराधियों के लिए खुला प्रवेशद्वार बन चुका है?

जल्द होगा बड़ा खुलासा

खुफिया एजेंसियां और मीडिया सूत्रों से मिल रही जानकारियों के अनुसार इस पूरे प्रकरण में बड़ा खुलासा होना तय है। जल्द ही कई बड़े नामों का पर्दाफाश हो सकता है, जो अब तक अंधेरे में छिपे बैठे थे। ब्रह्मदत्त द्विवेदी हत्याकांड से जुड़े इस राजदार का हर रहस्य अब सामने आने को तैयार है।

जागिए, क्योंकि यह सिर्फ एक व्यक्ति की कहानी नहीं, बल्कि सिस्टम में छुपे उस संक्रमण की पहचान है जो लोकतंत्र की नींव को दीमक की तरह चाट रहा है।

अवैध संबंधों के शक में पति ने पत्नी और बेटियों पर डाला तेजाब

0

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के थाना निगोही क्षेत्र मे पत्नी के अवैध संबंधों के शक में पति ने अपनी पत्नी व दो बेटियों पर सोते समय तेजाब डाल दिया है। गम्भीर रूप से झुलसी तीनों मां बेटियों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) देवेंद्र कुमार ने रविवार को बताया कि थाना निगोही क्षेत्र के टिकरी गांव में रहने वाली रामगुनी (33) अपनी दो बेटियों व एक बेटे के साथ टिकरी गांव में किराए के मकान में रहती है जबकि इनका पति हरदोई जिले के थाना शाहाबाद में रहता है शुक्रवार देर रात में जब पत्नी अपनी बेटियों के साथ घर में सो रही थी तभी उसका पति दीवार फांद कर घर में आ गया और सो रही पत्नी तथा बेटियों पर तेजाब डाल दिया।

उन्होंने बेटे आशु से पूछताछ के हवाले से बताया कि रामगुनी का पति शराब पीने का आदी है और उसने शराब के चलते शाहाबाद क्षेत्र में अपनी खेती भी बेच दी थी इसके बाद रामगुनी अपने बच्चों को लेकर यहां टिकरी गांव में रहने लगी परंतु पति यहां भी आ जाता था, उसे शक था कि उसकी पत्नी के कई लोगों से अवैध संबंध है।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हादसे में रामगुनी (33) तथा उसकी दो बेटियां नेहा (16) और रचिता (23) तेजाब डाले जाने से गंभीर रूप से झुलस गई जिन्हें सूचना मिलते ही पुलिस ने राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर दिया घटना के दिन रामगुनी का बेटा आशु अपने दोस्त के यहां गया था।

श्री कुमार ने बताया कि शनिवार शाम को घायल के बेटे आशु ने रामगोपाल (पिता) एवं गुड्डू (मामा) के विरुद्ध तेजाब डाले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस मामले की जांच कर रही है आरोपी फरार है जिनकी तलाश की जा रही है।

हर्ष फायरिंग में गोली लगने से एक नर्तकी की मौत

0

दरभंगा। बिहार में दरभंगा जिले के जाले थाना क्षेत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान हुयी हर्ष फायरिंग में एक नर्तकी की मौत हो गई है।

पुलिस उपाधीक्षक सदर-2 ज्योति कुमारी ने रविवार को बताया कि जोगियारा गांव में राम विनय सिंह के सुपुत्र की मेहंदी के अवसर पर शनिवार की रात आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए मुजफ्फरपुर से चार नर्तकियों को बुलाया गया था। मेहंदी कार्यक्रम के बाद आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान हुयी हर्ष फायरिंग में एक नर्तकी की गोली लगने से घटनास्थल पर हीं मौत हो गई। मृतका की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र निवासी शानू खान के रूप में की गयी है।

श्रीमती कुमारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद पंडाल में अफरा-तफरी मच गई और वहां मौजूद लोग फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शर्मनाक : सौतेली मां चार साल की बच्ची को लावारिस छोड़ हो गई बेफिक्र, सोशल मीडिया की मदद से गांव तक पहुंची बच्ची

0

तीन दिन पहले सौतेली बेटी को मेला दिखाने के बहाने जलालाबाद छोड़ गये थे कलयुगी मां-बाप

अजीत मिश्रा

शाहजहांपुर (जलालाबाद)। पिछले तीन दिन से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही लावारिस चार वर्षीय संध्या के घर का पता सोशल मीडिया यूजर्स ने ढूंढ निकाला। सोशल मीडिया यूजर ने चाइल्डलाईन बालों को जानकारी देते हुए बताया कि यह बच्ची हरदोई के एक गांव की है इस बच्ची की मां की मौत हो चुकी है और पिता ने दूसरी शादी कर ली है।

तीन दिन पहले जलालाबाद में स्टेट बैंक के पास चार वर्षीय संध्या रोती हुई लोगों को दिखाई पड़ी स्थानीय लोगों ने पास पड़ोस में जानकारी जुटानी शुरू की और बच्ची को अपने पास बिठा लिया काफी समय बीत जाने के बाद भी जब बच्ची को कोई लेने नही आया तो लोग बच्ची को लेकर कोतवाली पहुंचे और बच्ची को पुलिस के सुपुर्द कर दिया इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार राय ने बच्ची को परिजनों तक पहुँचाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जिसके बाद फेसबुक यूजर्स ने बच्ची के सम्बन्ध में पूरे जोश के साथ परिजनों को ढूंढने का काम शुरू कर दिया।

इधर पुलिस ने बच्ची को खिलाने पिलाने के बाद शांत कराया और उससे मां -बाप के बारे में जानकारी की तो बच्ची ने अपना नाम संध्या और पिता का नाम राजकुमार व मां का नाम पूजा बताया था पुलिस ने लिखपढ़ी के बाद बच्ची को चाइल्डलाईन बालों के सुपुर्द कर दिया। चार साल की संध्या अपने मां – बाप की राह देख रही थी और बस रोते ही जा रही थी बच्ची की हालत देखकर चाइल्डलाईन बालों ने जनपद समेत पडोसी जनपदों में भी बच्ची के मां बाप का पता तलाशने का प्रचार प्रसार खूब करवाया।

संध्या के लिए सबसे पीड़ा दायक था उसके मां-बाप द्वारा उसकी खोज न करना यही सब सोचकर मासूम संध्या के आंसू आँखों में ही सूख गये…मासूम संध्या से कोई सवाल करता तो जबाब था पापा मम्मी मेला दिखाने लाये थे झूला भी झुलाया फिर छोड़कर पता नही कहाँ चले गये… यह शब्द हर किसी को झकझोर रहे थे कि एक बाप अपनी बच्ची को इस हालत में कैसे छोड़ सकता है सबसे हैरानी की बात तो यह थी मां -बाप ने बच्ची को ढूंढने का भी प्रयास नही किया न किसी थाने में सूचना दी उन्हें लगा कि वह अपने प्रयास में सफल हो गये।

इधर सोशल मीडिया यूजर्स की मेहनत रंग लाई बच्ची के माता पिता का पता खोज निकाला। एक यूजर ने चाइल्डलाईन बालों को जानकारी देते हुए बताया कि यह बच्ची हरदोई के एक गांव निवासी राजकुमार की बेटी है जिसकी पहली पत्नी की मौत हो चुकी है और राजकुमार ने दूसरी शादी कर ली है। चाइल्डलाईन बालों ने बच्ची के परिजनों से संपर्क किया है।
चाइल्डलाईन के उच्चाधिकारियों ने बताया कि यह बच्ची अभी मां -बाप को नही दी जायेगी यह बच्ची अब लखीमपुर या लखनऊ महिला बाल संरक्षण केंद्र में भेजी जाएगी,और वही इसको रखा जाएगा और छः महीने तक यह बच्ची वहीं संरक्षण केंद्र में उन लोगों की देखरेख में रहेगी उसके बाद ही कोई अगला निर्णय उच्च अधिकारियों द्वारा इस बच्ची के रहन-सहन पर लिया जाएगा।