31.8 C
Lucknow
Saturday, July 19, 2025
Home Blog Page 1274

‘हेलो क्या हालचाल है, कोई दिक्कत तो नहीं?’, चेतराम के पास आया राहुल गांधी का फोन

0
Rahul Gandhi
Rahul Gandhi

सुल्तानपुर। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से एक मुलाकात ने जिन रामचेत मोची की जिंदगी ही बदल दी है, रविवार को उनके पास आए एक फोन ने उन्हें गदगद कर दिया। यह फोन था लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का। उन्होंने फोन कर पूछा कि क्या हालचाल है, कोई दिक्कत तो नहीं? जिस पर रामचेत का गला भर आया।

खुद को संभालते हुए बोले, साहब, सब आपकी कृपा है, आप ही हमारे मसीहा हैं। जो सम्मान और अपनापन आपने दिया है, उसके लिए पूरा परिवार जीवनभर कर्जदार रहेगा। सदर तहसील के ढेसरुआ गांव के रहने वाले रामचेत मोची अब किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं।

मुफलिसी के दौर में जिसे रामचेत फूटी आंख नहीं सुहाते थे, वही अब उनसे हाथ मिलाने को बेकरार हैं। आज उनके पास देश के कोने-कोने से लोग मिलने के लिए पहुंच रहे हैं। अचानक बढ़े सामाजिक कद ने रामचेत को प्रतिष्ठित व्यक्ति बना दिया है। इन सबके बीच रामचेत को चिंता अब इस बात की है कि वे अपना काम नहीं कर पा रहे हैं।

रामचेत ने बताया कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) जो मशीन भेजी है, वह बहुत बड़ी है, कारीगर आए थे, मशीन के पुर्जे सेट कर चले गए, बोले कि जब जरूरत होगी तो बताना। अभी उसको चलाने का हुनर उनके पास नहीं है। दुकान खुल नहीं पा रही है। हालांकि रामचेत आज बहुत खुश हैं।

वह कहते हैं कि उनके घर बहुत बड़े-बड़े साहब लोग पहुंच रहे हैं, हाथ मिला रहे हैं, हालचाल पूछ रहे हैं और मदद की पेशकश भी कर रहे हैं। आज जो भी परिवर्तन हुआ है, वह राहुल की देन है। इसी दौरान वे राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के फोन की सूचना देते हुए कहते हैं कि उन्होंने मुझे अपना नंबर दिया है। कहा कि कोई दिक्कत हो तो मुझे फोन कर लेना।

हरकत में आया प्रशासन, पीएम आवास का फार्म भरवाया

जूता सिलने की मशीन पाने वाले रामचेत के पास न मशीन चलाने के लिए बिजली कनेक्शन है, न ही आवास और न राशन कार्ड।

दरिया बनी दिल्ली, जलभराव ने ट्रैफिक पर लगाई ब्रेक; पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर सदर तहसील से कानूनगो हैप्पी सिंह, लेखपाल संदीप सिंह और ग्राम प्रधान अरशद अली रामचेत के घर पहुंचे। पीएम आवास समेत अन्य सरकारी सुविधाओं के बारे बात की और फार्म भरवाया। राशन कार्ड को सही करवाने के लिए कोटेदार भी पहुंचे और जल्द ही राशन कार्ड बनवाने की बात कही।

आखिर बिना बिजली कैसे मशीन चलाएं रामचेत?

रामचेत के घर आखिर बिजली क्यों नहीं? इस सवाल का जवाब बिजली विभाग के पास नहीं है। अधीक्षण अभियंता एके सिंह ने कहा कि जब सौभाग्य योजना चल रही थी, तब रामचेत ने कनेक्शन नहीं लिया होगा। बहरहाल बेहद खुश रामचेत को किसी से कोई शिकायत नहीं है। वे कहते हैं कि अपने बेटे के घर पर वे यह मशीन लगवाएंगे। फिलहाल मशीन पैक करके रखी हुई है।

अब इस जिले में पुलिस पर एक्शन, 30 सिपाही लाइन हाजिर

0
30 policemen line hajir
30 policemen line hajir

मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के बलिया में यूपी-बिहार बॉर्डर पर पुलिस वसूली मामले के बाद विभाग सतर्क हो गया है। अब विभाग ऐसे थानों की पहचान करके लगातार कार्रवाई कर रहा है। बलिया व सीतापुर के बाद अब मिर्जापुर में अवैध वसूली के शिकायत के चलते अलग-अलग थानों से लगभग 30 सिपाहियों को पुलिस अधीक्षक ने लाइन हाजिर (Line Hajir)  किया है। ये सभी सिपाही कई वर्षों से एक ही थाने पर जमे हुए थे।

मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि संबंधित प्रभारी उपरोक्त मुख्य आरक्षी/आरक्षी को उनके नवनियुक्त स्थान के लिए रवाना करें। नियमों की अवहेलना पर जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अब तक इन जिलों में पुलिसकर्मियों पर हुई कार्रवाई

बलिया वसूली रैकेट के बाद पुलिस विभाग की तरफ से लगातार कार्रवाई की जा रही है। अब तक बलिया, सीतापुर, बाराबंकी, वाराणसी के कई थानों के पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है।

 

बताया जाता है इन थानों पर पिछले कई वर्षों से तैनात पुलिसकर्मियों का तबादला नहीं हुआ है।

Paris Olympics: मनु भास्कर ने एयर पिस्टल फाइनल में बनाई जगह

0
Manu Bhaker
Manu Bhaker

पेरिस। भारत की शीर्ष निशानेबाज मनु भाकर (Manu Bhaker) ने शनिवार को पेरिस 2024 ओलंपिक (Paris Olympics) में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल (Air Pistol) फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

भाकर (Manu Bhaker)ने अपनी छह श्रृंखलाओं में सटीक निशानेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 580 अंकों के साथ क्वालिफिकेशन राउंड में तीसरा स्थान हासिल किया। उनके 97, 97, 98, 96, 96 और 96 के स्कोर ने उन्हें लगातार शीर्ष पर बनाए रखा।

अब वह रविवार को दोपहर साढ़े तीन बजे पर स्वर्ण पदक के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। दूसरी ओर रिदम सांगवान फाइनल में नहीं पहुंचे और उन्हे 15वें स्थान पर संतोष करना पड़ा। 97 के स्कोर के साथ एक ठोस शुरुआत के बावजूद, सांगवान को असंगतता से जूझना पड़ा, जिसमें दूसरी श्रृंखला में कम 92 भी शामिल था।

फाइनल की तैयारी के दौरान भाकर (Manu Bhaker)पर सभी का ध्यान रहेगा, उनका लक्ष्य पदक जीतना और दुनिया के शीर्ष निशानेबाजों में से एक के रूप में अपनी प्रतिष्ठा बढ़ाना है। हंगरी की वेरोनिका मेजर सहित शीर्ष आठ क्वालीफायर फाइनल में स्वर्ण पदक के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।

पीआईबी फैक्ट चेक ने ममता बनर्जी के माइक बंद करने वाले दावे को किया खारिज

0
PIB Fact Check
PIB Fact Check

नई दिल्ली। पत्र सूचना कार्यालय (PIB) के तहत गठित केंद्र अधिसूचित पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) ने नीति आयोग की बैठक (Niti Ayog Meeting) के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) के माइक बंद करने वाले दावे को खारिज कर दिया है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बैठक से बाहर निकलकर मीडियाकर्मियों से बातचीत में आरोप लगाया था कि नीति आयोग की 9वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक के दौरान उनका माइक्रोफोन बंद कर दिया गया था।

‘मुझे बोलने नहीं दिया गया…’, नाराज होकर नीति आयोग की बैठक से बाहर आयीं ममता बनर्जी

पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) ने अपनी जांच में इस दावे को भ्रामक पाया है। घड़ी सिर्फ़ यह दिखा रही थी कि उनके बोलने का समय खत्म हो गया है। इसे चिह्नित करने के लिए घंटी भी नहीं बजाई गई।

डोडा हमले में शामिल आतंकियों के स्केच जारी, सूचना देने पर 5 लाख का इनाम

0
Sketches of terrorists
Sketches of terrorists

डोडा। जम्मू-कश्मीर के डोडा में हाल ही में हुए आतंकी हमले (Doda Terrorist Attack) में शामिल तीन संदिग्ध आतंकियों (Terrorists) के स्केच पुलिस ने जारी किए हैं। माना जा रहा है कि यह तीनों आतंकी (Terrorists) डोडा और देसा के ऊपरी इलाकों में सक्रिय हैं। उनके बारे में सूचना देने पर 5 लाख रुपये का इनाम रखा गया है। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक ये लोग देसा के उरार बागी इलाके में हाल ही में हुए हमलों में शामिल थे। जनता से उनके ठिकाने या मूवमेंट के बारे में कोई भी जानकारी देने के लिए आगे आने का आग्रह है। क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने में जनता का सहयोग महत्वपूर्ण है।

तिहाड़ में हत्या के आरोपियों पर चाकू से हमला, हालत गंभीर

पुलिस ने संपर्क के लिए कई संपर्क नंबर जारी किए हैं जिसमें एसएसपी डोडा 9541904201, एसपी मुख्यालय डोडा 9797649362, 9541904202, एसपी ओपीएस डोडा 9541904203, डीवाईएसपी डीएआर डोडा 9541904205, डीवाईएसपी मुख्यालय डोडा 9541904207, एसएचओ पीएस डोडा 9419163516, 9 541904211 आदि शामिल हैं। इन पर आम जनता सूचना देने के लिए संपर्क कर सकती है।

कथावाचक इंद्रदेव महाराज ने रामलीला के किरदारों पर की अमर्यादित टिप्पणी, लोगों में आक्रोश

0
Indradev Maharaj
Indradev Maharaj

आगरा। मथुरा के वृंदावन में रामलीला मंचन में माता सीता व अन्य किरदार निभाने वाले कलाकारों को लेकर भागवत प्रवक्ता इंद्रदेव महाराज (Indradev Maharaj ) ने व्यास गद्दी पर बैठकर बेहद शर्मनाक टिप्पणी की है। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

शुक्रवार को कथावाचक के खिलाफ लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। विरोध के बाद कथावाचक ने खुद के द्वारा की अमर्यादित टिप्पणी पर खेद जताते हुए बयान को मात्र हास्य व्यंग्य बता दिया। इसको लेकर लोगों में और आक्रोश पनप गया।

परिक्रमा मार्ग में श्री राधा किशोरी धाम आश्रम के महंत महामंडलेश्वर स्वामी इंद्रदेव महाराज (Indradev Maharaj )  की जो वीडियो वायरल हो रहा है। उसको लेकर बताया जा रहा है कि कुछ साल पहले श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के वक्त व्यास गद्दी से रामलीला के पात्रों पर टिप्पणी की थी, जिसकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

धर्म रक्षा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ गौड़ ने कहा है कि महामंडलेश्वर इंद्रदेव (Indradev Maharaj )  ने जिस प्रकार रामलीला के प्रभु श्रीराम और माता सीता के अलावा अन्य पात्रों के बारे में अनर्गल भाषा का प्रयोग करते हुए व्यास मंच से बोला है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे पहले भी यह ऐसे विवाद में घिर चुके हैं। धर्म रक्षा संघ किसी भी सूरत में इन्हें क्षमा नहीं करेगा। उन्होंने अपनी टिप्पणी पर खेद जताते हुए यह कहा है कि वह मात्र हास्य व्यंग था। क्या व्यास गद्दी हास्य व्यंग करने को होती है। यह गद्दी के सम्मान और लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ है। इस संबंध में जल्द ही संतों की एक धर्म सभा बुलाई जाएगी, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी।

रेलवे ने जूनियर इंजीनियर के पदों पर निकाली भर्ती, जानें योग्यता

इधर, श्री श्यामा-श्याम लीला संस्थान के सभागार में श्री कृष्ण चंद्र शास्त्री (ठाकुर जी) की अध्यक्षता में धर्माचार्य एवं रासबिहारी स्वामी परिकर की संगोष्ठी हुई। इसमें महामंडलेश्वर इंद्रदेवेश्वरानंद (Indradev Maharaj ) द्वारा व्यासपीठ से श्री राम एवं सीता जी के संबंध में की गई अभद्र एवं अशोभनीय टिप्पणी पर रोष व्यक्त किया गया। इस मौके पर केडी गोस्वामी, गोपीनाथ गोस्वामी, डॉ. मनोज मोहन शास्त्री, पूरन प्रकाश कौशिक, स्वामी हरिवल्लभ शर्मा, गोपाल दास ने कहा कि समाज का एक प्रतिनिधिमंडल एसएसपी को ज्ञापन भी देगा। इस मौके अशोक व्यास ‘रामायणी’, विपिन बापू, वीरेंद्र शर्मा, स्वामी नूतन कृष्ण, विनय पाठक, नरेंद्र पाठक आदि मौजूद थे।

कथावाचक की सफाई

इंद्रदेव महाराज (Indradev Maharaj ) का कहना है कि उनके द्वारा व्यास पीठ से जो बयान दिया गया उसे कुछ लोगों ने तोड़-मरोड़ कर पेश किया है। उनका कहने का आशय था कि जिस तरह से रामलीला के दौरान कुछ पात्र पर्दे के पीछे इस तरह की हरकत करते हैं और मंच पर लोग उनकी पूजा करते हैं। जब लोगों को यह हकीकत पता चलती है तो उनकी आस्था को ठेस पहुंचती है।

उन्होंने ऐसे छद्म वेश धारियों से सावधान रहने के लिए भक्तों को आगाह किया था। न कि किसी की आस्था को ठेस पहुंचे, फिर भी यदि किसी को उनकी बात से ठेस पहुंची हो तो वह उसके लिए क्षमा मांगते हैं।