यूथ इंडिया संवाददाता, कायमगंज। आशा बहु की नियुक्त के लिए फर्जी प्रपत्र बनाने का आरोप लगाया है। इसको लेकर बहबलपुर मिस्तनी की ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर फर्जी प्रस्ताव निरस्त करने की मांग की है। कंपिल क्षेत्र के गांव बहबलपुर मिस्तनी की प्रधान राजकुमारी ने डीएम को भेजे गए पत्र में कहा है उनकी ग्राम सभा में आशा बहु की भर्ती के लिए जगह निकली है जिसमें गांव के कुछ लोगो द्वारा ग्राम प्रधान व सचिव के फर्जी हस्ताक्षर व मोहर लगाकर प्रस्ताव पारित कर ब्लाक कार्यालय में प्रपत्र जमा कर दिए है जो फर्जी है। ग्राम प्रधान का कहना है गांव में पहले से ही आशा बहु की नियुक्ति है। उन्होंने फर्जी प्रस्ताव निरस्त किया जाए।
मनचले प्रेमी ने ससुराल पक्ष में फोटो व चैटिंग की कटिंग डाल कर दी शादी न करने की धमकी
यूथ इंडिया संवाददाता, मोहम्मदाबाद। कोतवाली क्षेत्र के गांव मांडल शंकरपुर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसकी बेटी की शादी तय हो चुकी है। परंतु, गांव का ही निहाल नागर, पुत्र चंद्र शेखर, ने बेटी की पुरानी चैटिंग और वीडियो लडक़ी के ससुराल पक्ष में भेज दी और धमकी दी कि वह वहां शादी न करे। शिकायतकर्ता का कहना है कि निहाल नागर उनकी बेटी की पुरानी फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी भी दे रहा है। इसके अलावा, वह शिकायतकर्ता और उसकी बेटी के साथ गाली-गलौज करता है और जान से मारने की धमकी भी देता है। कोतवाली प्रभारी मनोज भाटी ने 351(2) और 67ड्ड के तहत शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
नवाबगंज पुलिस ने भूमि कब्जा करने की शिकायत पर दर्ज किया मुकदमा
यूथ इंडिया संवाददाता, फर्रुखाबाद। जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के चिकनवाली गली निवासी राजनेश सिंह जाटव ने पुलिस थाने में भूमि कब्जा करने और धमकी देने के आरोप में प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज कराई है।
राजनेश सिंह, जो स्व. नेकराम जाटब के पुत्र हैं, ने अपनी शिकायत में बताया कि 28 जुलाई 2024 को अवधेश मिश्रा, अनुपम दुबे और उनके साथियों ने जबरन उनके दलित जाति के जाटव की जमीन पर कब्जा कर लिया। शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने एक दीवार तोड़ दी, जिसकी कीमत लगभग 12,000 रुपये थी, और एक सीमेंटेड पटिया भी तोड़ दी।
शिकायत में यह भी कहा गया है कि अवधेश मिश्रा और उनके सहयोगियों ने राजनेश को जातिसूचक गालियाँ दीं और जान से मारने की धमकी दी। इस घटना के दौरान, आरोपियों ने राजनेश और उनके परिवार को भद्दी गालियाँ दीं और उनके जीवन को खतरे में डालने की धमकी दी।
राजनेश ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्होंने इस पूरी घटना की फोटोग्राफी भी की है। उन्होंने पुलिस से तुरंत हस्तक्षेप करने और उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशानुसार एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की गहन जांच का आश्वासन दिया गया है। यह शिकायत नवाबगंज क्षेत्र में भूमि कब्जा करने और स्थानीय माफिया के प्रभाव के मुद्दे को उजागर करती है, जिससे निवासियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
राजनेश सिंह ने अधिकारियों से अपील की है कि वे आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करें और उनकी भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे को रोकें। पुलिस द्वारा इस मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और शिकायतकर्ता के अधिकारों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
जिला अधिकारी ने उप निबंधक कार्यालय का किया निरीक्षण
यूथ इंडिया संवाददाता, अमृतपुर फर्रुखाबादl तहसील समाधान दिवस पर पहुंचे जिला अधिकारी डॉ बी०के० सिंह के द्वारा गाड़ी से उतर कर उपनिबंधक कार्यालय की तरफ चल दिए जिससे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे डीएम ने प्रभारी सब रजिस्ट्रार रामदीन सिंह से बातचीत कर अभिलेख देखे। हाजरी रजिस्टर, आकस्मिक अवकाश रजिस्टर आदि देखें जिसमें एमटीएस पद पर कार्यरत रिषभ वर्मा तथा कम्प्यूटर आपरेटर धर्मवीर सिंह अनुपस्थिति मिले। प्रशंसा सक्सेना कानिष्ठ लिपिक छुट्टी पर मिली। लेकिन अवकाश रजिस्टर पर छुट्टी अंकित नहीं मिली। अनुपस्थिति कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कार्यालय मे गंदगी की भरमार दिखाई दी छत व दीवारो पर जाला लटकता नजर आया।तथा प्राइवेट कर्मचारियों की तलाश में डीएम ने मौके पर मौजूद अधिवक्ताओं से भी पूछताछ की। पूछा कि रजिस्ट्री कार्यालय में पैसा तो नहीं लिया जाता। इस औचक निरीक्षण से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।
मंदिर के पुजारी के मन में जागा लालच, दान पात्र से 1.9 करोड़ रुपये लेकर फरार
मथुरा। मथुरा के गोवर्धन में मंदिर (Mukut Mukharbind Temple) ) में दान आई एक करोड़ नौ लाख रुपये की राशि लेकर सेवायत (पुजारी) फरार हो गया। वह पैसों को बैंक में जमा कराने के लिए निकला था, लेकिन फिर वह न बैंक पहुंचा और न ही मंदिर वापस लौटकर आया। पुजारी का फोन बंद आ रहा है। मंदिर प्रबंधक ने इस मामले की शिकायत दर्ज कराई थी, उसके बाद से गोवर्धन पुलिस और मंदिर प्रशासन गायब पुजारी की तलाश में जुटा था।
जानकारी के अनुसार, गोवर्धन थाना क्षेत्र के प्रमुख मंदिर मुकुट मुखारबिंद (Mukut Mukharbind Temple) के सेवायत (पुजारी) पर 1,09,37,200 रुपये लेकर फरार होने का आरोप लगाया गया था। इसको लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसमें मंदिर प्रबंधक चंद्र विनोद कौशिक ने कहा था कि सोमवार को मंदिर की ठेका धनराशि के करीब एक करोड़ नौ लाख रुपये लेकर सेवायत दिनेश चंद यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में जमा कराने गया था।
आरोपी पुजारी गोवर्धन के दसविसा का रहने वाला है। उसने जालसाजी करते हुए मंदिर (Mukut Mukharbind Temple) की धनराशि बैंक में जमा नहीं की और सारा पैसा लेकर फरार हो गया। इसके बाद से उसका फोन बंद है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपी के घर से 71 लाख 92 हजार रुपये बरामद कर लिए हैं। ये नोट बोरियों में भरे रखे थे। इसी के साथ बाकी धनराशि की तलाश की जा रही है।
मुकदमें की रंजिश में पीटा, चार पर केस
इस पूरे मामले को लेकर एसपी देहात त्रिगुन विसेन ने फोन पर बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। उसकी पत्नी ने पुलिस को सूचना देकर घर से पैसे की रिकवरी करवाई है। वहां से 72 लाख रुपए मिले हैं। अभी आरोपी फरार है। मंदिर रिसीवर ने बताया कि अभी बाकी जो पैसा बचा है, उसकी जांच चल रही है, जो भी बचा पैसा है, जल्द ही रिकवरी के लिए जो भी उचित कार्रवाई होगी, कोर्ट के आदेशानुसार की जाएगी।
पूज्य माताजी की छठी पुण्यतिथि पर वृक्षारोपण का आयोजन
यूथ इंडिया संवाददाता, नवादा दोयम, फर्रुखाबाद। भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर ने मोदी सरकार के संकल्प को पूरा करने की मुहिम में शुक्रवार अपनी पूज्य माता जी स्वर्गीय श्रीमती प्रभावती की छठी पुण्यतिथि के अवसर पर परिवार के सभी सदस्य उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एकत्रित हुए। माताजी की स्मृति में नवादा दोयम में एक विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सभी परिवारीजन ने भाग लिया।
समारोह सुबह 11 बजे आयोजित किया गया, जहां सभी ने मिलकर माताजी के नाम पर एक वृक्ष लगाया। इस अवसर पर परिवार के सदस्यों ने माताजी के प्रति अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए और पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देने का संकल्प लिया।
परिवार के सदस्यों ने कहा, माताजी के आशीर्वाद से ही हमारा परिवार आगे बढ़ रहा है। उनकी याद में वृक्ष लगाना हमें न केवल उनकी स्मृति को जीवित रखने में मदद करेगा, बल्कि पर्यावरण को संरक्षित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य माताजी की पुण्यतिथि को एक सार्थक और यादगार तरीके से मनाना और नई पीढ़ी को ग्लोबल वार्मिंग से सचेत करना था। परिवार के सभी सदस्यों ने माताजी के चरणों में शत-शत नमन करते हुए कहा कि उनका आशीर्वाद हमेशा हमारे साथ रहेगा और हमें सही दिशा में प्रेरित करता रहेगा।
इस आयोजन से उपस्थित लोगों में भी पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ी और उन्होंने भी इस पहल में योगदान देने का संकल्प लिया।