फर्रुखाबाद: सोशल मीडिया पर सक्रिय यूट्यूबर (YouTuber) गोल्डन बाय की एक वीडियो पोस्ट पर विवादित बयान को लेकर शुक्रवार को आजाद समाज पार्टी (Azad Samaj Party) के कार्यकर्ताओं में गुस्सा फूट पड़ा बताया गया है कि गोल्डन बाय ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने से जुड़ी एक वीडियो में भीम आर्मी के एक कार्यकर्ता से बातचीत करते हुए पोस्ट साझा की थी।
इस वीडियो पर इट्स निखिल ठाकुर नामक आईडी से विवादित और आपत्तिजनक टिप्पणी की गई जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया आजाद समाज पार्टी के स्थानीय पदाधिकारियों ने कहा कि बाबा साहब के प्रति अभद्र टिप्पणी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन से मांग की है कि विवादित टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ आईटी एक्ट व धार्मिक भावनाएं आहत करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए।
सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन ने सोशल मीडिया पोस्ट की जांच शुरू कर दी है मामले में अधिकारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल को वीडियो और कमेंट की जांच के निर्देश दिए गए हैं पार्टी कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वे सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।


