सोनभद्र: ओबरा थाना क्षेत्र में एक नवजात बच्ची के लावारिस हालत में मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी तक मामला पहुंचा, जिसके बाद संबंधित विभागीय अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए।
स्थानीय लोगों ने बच्ची को पहली बार देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि नवजात बच्ची किसकी है और उसे वहां कौन छोड़कर गया। मौके पर पहुंचे अधिकारी पूरे मामले की जांच में जुट गए हैं और बच्ची के परिजनों का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं।
स्वस्थ हालत में मिली बच्ची
अधिकारियों के अनुसार, नवजात पूरी तरह स्वस्थ है और उसे फिलहाल मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल भेजा गया है। प्रशासन इस बात की भी जांच कर रहा है कि यह कोई लावारिस मामला है या किसी ने जानबूझकर बच्ची को यहां छोड़ा है।
पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं, ताकि बच्ची को वहां छोड़ने वाले व्यक्ति या परिवार की पहचान की जा सके। प्रशासन ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि यदि किसी को इस बच्ची के माता-पिता या इसके बारे में कोई जानकारी हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।