किसानों, युवाओं और व्यापारियों के उत्थान को समर्पित नीतियां सरकार की प्राथमिकता
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा है कि ‘नए भारत के नए उत्तर प्रदेश’ (New Uttar Pradesh of New India) में आज विकास और विरासत का अद्भुत समन्वय दिखाई दे रहा है। राज्य सरकार युवाओं को रोजगार, किसानों को सम्मान और व्यापारियों को प्रोत्साहन देने के लिए ठोस कदम उठा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाज के प्रत्येक तबके के कल्याण के लिए योजनाएं संचालित की जा रही हैं। युवाओं को रोजगार के अवसरों से जोड़ा जा रहा है, वहीं किसानों के हितों की रक्षा और कृषि को सशक्त बनाने के लिए नए कृषि मॉडल और योजनाएं लागू की जा रही हैं।
व्यापारियों के उत्थान हेतु सरकार ने कई नई औद्योगिक और निवेश नीतियां बनाई हैं, जिससे प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों और रोजगार सृजन को बल मिला है। योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब राष्ट्रीय विकास का अग्रदूत बन चुका है, जहां परंपरा और आधुनिकता साथ-साथ आगे बढ़ रही हैं।
“नया भारत, नया उत्तर प्रदेश — यही हमारा संकल्प है, जहां हर वर्ग को न्याय और अवसर मिले,”


