कायमगंज: सपा संस्थापक नेताजी स्व. मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि के अवसर पर पूर्व विधायक कायमगंज अजीत कठेरिया (Ajit Katheria) ने सिरसा शादनगर में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर नेताजी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद करते हुए कहा कि अखिलेश भाई के रूप में नेताजी हम सबके बीच मौजूद हैं।हम सभी को उनके दिशा निर्देशन में सभी को समाजवादी आंदोलन को बुलंदी पर पहुंचना है। यही नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य उदयवीर सिंह शाक्य, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव, बबलू कठेरिया प्रधान, पूर्व प्रधान सुभाष शाक्य, पूर्व प्रधान सुखराम सिंह यादव, पूर्व प्रधान सुरेन्द्र सिंह, सदस्य क्षेत्र पंचायत भोजराज सिंह यादव, राकेश यादव आदि वक्ताओं ने विचार प्रस्तुत कर नेताजी को याद किया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारी/कार्यकर्ता/ क्षेत्रीय ग्रामीण मौजूद रहे।